उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: पंचायत का महिला को फरमान, कहा- दो शौहरों के साथ रहो 15-15 दिन

Google Oneindia News

बरेली। यूपी के बरेली में एक महिला को शादी के बाद एक अजीब तरह की यातना का सामना करना पड़ रहा है। दो शौहर होने पर महिला की स्थिति ने उसे दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया। दरअसल हुआ ये कि महिला की शादी चार साल पहले लुईक नाम के लड़के से हुई थी। दहेज को लेकर पति से प्रताड़ित होने के चलते महिला दो साल पहले ही अपने मायके आकर रहने लगी। अपने दुधमुंहे बेटे की जिंदगी संभालने के लिए महिला ने दूसरी शादी कर ली। लेकिन पहला शौहर लईक पिछले साल अगस्त में आया और अपने बेटे को उसकी मां से छीनकर ले गया था।

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

पीड़िता अर्शी के अनुसार उसने अपने पहले पति से समझौता करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। पुलिस को तहरीर देने और एसएसपी से तीन बार मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद मामला पंचायत में चला गया, जहां फैसला सुनाया कि महिला को 15-15 दिन दोनों शौहर के साथ रहना पड़ेगा।

मैं औरत हूं, कोई सामान नहीं- महिला

मैं औरत हूं, कोई सामान नहीं- महिला

महिला ने इस फैसले पर कहा, 'मैं औरत हूं, कोई सामान नहीं जो बांट दिया मुझे।'महिला का कहना है वह अपने दूसरे पति के साथ खुश है और उसी के साथ अपनी जिंदगी गुजारना चाहती है। अर्शी ने आगे बताया कि उसने अपने पहले पति की शिकायत एसएसपी से मिलकर की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। अर्शी परेशान होकर समाज सेविका निदा खान से मिली और पूरे मामले में मदद करने की गुजारिश की। वहां भी महिला को निराशा मिली। पुलिस में सुनवाई न होने पर मदद की उम्मीद लेकर अर्शी आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष निदा खान के पास पहुंची। जबकि पहले से उसकी जिंदगी पहले से दुखदायी है।उसकी जिंदगी को दो मर्दों के बीच बांटी जा रही है।

कम उम्र की लड़की को नहीं दिया तलाक

कम उम्र की लड़की को नहीं दिया तलाक

वहीं बरेली का ऐसा ही एक और मामला साने आया है। जहां तीन तलाक के बाद एक मुस्लिम दंपत्ति की समस्या तब बढ़ गई जब दोनों दोबारा एक साथ रहने के लिए राजी हो गए थे। परिवार से अनुमति मिल जाने के बाद युवती ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग से हलाला की रस्म पूरी की। हलाला के पूर्व बुजुर्ग के सामने शर्त रखी गई थी कि वो हलाला की रस्म के बाद युवती को तलाक दे देगा। लेकिन बुजुर्ग की नियत के बारे में किसी को नहीं पता था। हलाला की रस्म के बाद बुजुर्ग ने युवती को तलाक देने से मना कर दिया था।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस की खिल्ली उड़ाते रहे सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये 5 वीडियो

Comments
English summary
ridiculous panchayat verdict on a woman marriage life in up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X