UP Budget: प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए योगी सरकार ने बजट में दिया 50 करोड़ रु का प्रस्ताव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल का अंतिम बजट सदन में पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण की शुरुआत ही कोरोना काल में सरकार के सामने आई चुनौतियों से किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योगी सरकार ने बेहतर काम किया है। कहा कि योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण काल में 40 लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया है। इसके साथ ही उन्होंने बजट में कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव दिया है। प्रदेश में टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के टीकाकरण के साथ ही देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जिसने यह आंकड़ा पार किया।

महिलाओं के लिए बजट में 300 करोड़ का प्लान
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी के पहले पेपरलेस बजट में दो नई योजनाओं की सौगात दी है। दोनों ही योजनाएं महिलाओं के लिए हैं। प्रदेश में बच्चियों को कुपोषण से बचाने के लिए कन्या कुपोषण योजना शुरू की गई है जिसके लिए योगी सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया है। महिला सामर्थ्य योजना नाम से दूसरा प्लान योगी सरकार ने शुरू किया है जिसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपए दिए हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश की सरकार मिशन शक्ति चला रही है जिसके तहत उनको आत्मसुरक्षा और आत्मनिर्भरता दोनों की ट्रेनिंग दी जाती है। योगी सरकार का यह आखिरी बजट है और अगले साल चुनाव होने हैं, इसलिए महिला मतदाताओं का खास ध्यान रखा गया है।
UP Budget LIVE: किसानों को मुफ्त पानी-सस्ता लोन, अयोध्या चमकाने के लिए 140 करोड़