उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस आलिशान महल में इमैन्युएल मैक्रॉन संग रुकेंगे पीएम मोदी, खाएंगे बनारसी कचौड़ी

Google Oneindia News

वाराणसी। 12 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बेहद खास अतिथि व फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकरॉन के साथ अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। इन दोनों देशों के राष्टध्यक्षों के स्वागत के लिए सरकारी महकमों के साथ-साथ काशी की जनता भी स्वागत के लिए पलके बिछाए है। अपने करीब 6 घंटों के प्रवास में पीएम काशी दर्शन ,मिर्जापुर सोलर प्लांट के साथ ही इमैनुएल मैकरॉन को काशी की सभ्यता और यहां के अंदाज से रूबरू कराएंगे। इसमें बनारसी अंदाज में 11 वैदिक ब्राह्मण दोनों अतिथियों का मंगलाचरण कर स्वागत करेंगे। वहीं करीब 250 साल पुरानी हवेली जो अब होटल ब्रज रमा पैलेस में तब्दील हो चुकी है, वहां कुछ देर विश्राम करने के साथ ही दोपहर का खाना भी खाएंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आइये जानते है क्या है इस दौरे में अतिथि देवो भव के लिए बनारसी अंदाज ......

 कई मायनो में खास ये आलीशान महल

कई मायनो में खास ये आलीशान महल

दरसअल ब्रज रमा पैलेस का निर्माण 1812 में नागपुर के मुंशी श्रीधर ने करवाया था। जिसे 108 साल के बाद दरभंगा के राजा कामेश्वर ने उनसे खरीद लिया और इसका नाम दरभंगा पैलेस कर दिया। लेकिन इसके खरीद और बिक्री का सिलसिला यही नहीं नहीं रुका बल्कि आज से 35 साल पहले इस महल को बृज लाल दास ने खरीद लिया और इसका नाम ब्रज रमा पैलेस पद गया जो अब होटल हो चुका है। ये महल जर्जर हाल में पड़ा था लेकिन जब इसे होटल बनाया गया तो इसकी पुरानी भव्यता का पूरा ख्याल रखते हुए इसे दोबारा से सवांरा गया है। इसे बनाने में करीब 12 साल का वक्त लगा और कई नामचीन इंजीनियरों ने इसे पूरी तरह से सजाया और नक्काशी की अलौकिक छटा निखार दी। मोदी और इमैनुएल के स्वागत के लिए महल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। होटल बृज रमा पैलेस के मैनेजर पंकज ने oneindia से बात करते हुए बताया कि दोनों मेहमानों के स्वागत के लिए होटल के महाराजा सूट को खास टूर पर सजाया जा रहा है कलाकृतियों को डेकोरेट करने भारत और फ्रांस के राष्ट्रिय झण्डे के प्रदान दो ख्याल में रखते हुए खास फूलों से पूरे होटल में सजावट का काम चल रहा है जो दोनों देशो के मैत्रीय संबंधों का संदेश देगा।

200 पकवान और 150 गाड़ियों का काफिला होगा शामिल

200 पकवान और 150 गाड़ियों का काफिला होगा शामिल

प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त व भारत के अजीज मेहमान बृज रमा पैलेस में कुछ पल बिताएंगे और साथ हो दोपहर का खाना भी खाएंगे। इस बात का ख्याल रखते हुए होटल में करीब 200 पकवानों को पूरी स्वच्छता और बनारसी स्वाद के साथ बनाया जा रहे हैं इसमें हैल्दी फ़ूड के साथ साथ, कढ़ी चावल, बनारसी कचौड़ी सब्जी, आलूदम के साथ-साथ चाट और ठंडाई के साथ पान की व्यवस्था की गई है। वहीं अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आने पर फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां के स्वागत में करीब 150 लग्जरी गाड़ियों का काफिला शामिल होगा। हलांकि दोनों वीवीआईपी की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए एसपीजी बुलेटप्रूफ गाड़िया आएगी ,लेकिन इस दौरे की तैयारियों से ये जरूर दिखने वाला है की काशी में मेहमानों का स्वागत कितने अनूठे अंदाज में किया जाता है।

8000 सुरक्षाकर्मी के साथ ही पूर्वांचल के कई अधिकारी संभालेंगे कमान

8000 सुरक्षाकर्मी के साथ ही पूर्वांचल के कई अधिकारी संभालेंगे कमान

इस दौरे को लेकर सुरक्षा के क्या इंतजामात किए जाएंगे ये तो आप जानते ही हैं लेकिन जो हमें जानकारी है उसके अनुसार करीब 8000 सुरक्षाकर्मियों को ये जिम्मेदारी दी गई है की वो दोनों मेहमानों के लिए पूरी तत्परता से मुस्तैद रहे हैं। इसके आलावा पूर्वांचल के कई सीनियर अधिकारियों के आलावा तमाम ख़ुफ़िया एजेंसियां भी करीब 48 घंटों पहले ही सुरक्षा की कमान सभाल लेंगी। ऐसे में जब तक दोनों वीवीआईपी गंगा घाट पर रहेंगे विशेष कमांडो रूफ टॉप से अपनी पैनी नजर रखेंगे। वहीं पानी के अंदर से लेकर नभ तक परिंदा पर नहीं मार सकता।

दरोगा की नातिन के साथ गैंगरेप, दर-दर भटकने को है मजबूर

Comments
English summary
pm modi will stay in varanasi with france president emmanuel macron
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X