उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर में 'टाइगर जिंदा है' नहीं, बाल्मीकि समाज के लोगों ने करवाया सलमान का शो बंद

सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बाल्मीकि समाज के लिए जो शब्द बोला था, उसी पर समुदाय के लोग उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। बॉलीवुड दबंग सलमान खान के खिलाफ अब धरना प्रदर्शन का दौरा शुरू हो गया है। इसी के चलते सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का शो प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिया। सलमान खान द्वारा बाल्मीकि समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर बाल्मीकि समाज के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती, तब तक धरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा और शो चलने नहीं दिया जाएगा।

अंबा टॉकीज में सलमान का शो बंद

अंबा टॉकीज में सलमान का शो बंद

दरअसल चौक कोतवाली क्षेत्र के अंबा टॉकीज में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के शो चल रहे हैं लेकिन अचानक पहुंचे बाल्मीकि समाज के लोगों ने शो बंद करा दिया और गेट बंद कर दिया। इस दौरान जो लोग फिल्म देख रहे थे वो हॉल में ही बंद रहे और जो गेट के बाहर फिल्म देखने आए थे उनको बाहर ही रोक दिया गया। गेट बंद करके सलमान खान मुर्दाबाद के नारे शुरू हो गए। बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष प्रदीप बाल्मीकि का कहना है कि सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बाल्मीकि समाज के लिए भद्दा शब्द बोला था। उनका कहना है कि ये धरना प्रदर्शन और शो तब तक बंद रहेगा जब तक सलमान खान के ऊपर एफआईआर नहीं हो जाती। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने टॉकीज का गेट तोड़ने की भी कोशिश की। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है लेकिन पुलिस का एक भी आलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

फिल्म देख रहे लोग थिएटर में किए गए बंद

फिल्म देख रहे लोग थिएटर में किए गए बंद

वहीं 60 किलोमीटर दूर हरदोई से टाइगर जिंदा है मूवी देखने आए जीशान खान का कहना है कि उनके दस दोस्त टॉकीज के बाहर खड़े हैं। धरना प्रदर्शन के चलते उनको अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने कल ही ऑनलाइन टिकट बुक करा दिए थे। यहां आने के बाद मूवी भी देखने को नहीं मिली। अब मेरे टिकट का पैसा कौन वापस करेगा।

12 से 3 का शो बंद, पुलिस फोर्स तैनात

12 से 3 का शो बंद, पुलिस फोर्स तैनात

वहीं टॉकीज के मालिक सुभाष धवन का कहना है कि 'टाइगर जिंदा है' फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया है। जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वो बेवजह प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए 12 से 3 का शो बंद कर दिया है, पुलिस फोर्स आ चुकि है।

<strong>Read more: बिहार पुलिस-प्रशासन का शर्मनाक चेहरा आया सामने, नाबालिग से जूता चटवाया</strong>Read more: बिहार पुलिस-प्रशासन का शर्मनाक चेहरा आया सामने, नाबालिग से जूता चटवाया

English summary
People of Balmiki Community stopped Salman khan film 'Tiger Zinda hai' in Shahjahanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X