उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: विवादों में नीरा राडिया की 'नियति' ,लगे गंभीर आरोप

Google Oneindia News

मथुरा। नीरा राडिया का नियति अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार चर्चा का विषय यहां के डॉक्टरों की लापरवाही है। मथुरा के भाजपा विधयाक ने नियति हॉस्पिटल के तीन डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसके बाद इन डॉकटरों के ऊपर वृन्दावन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि नीरा राडिया जैसी शख्सियत का अस्पताल होने की वजह से पुलिस भी कोई ठोस कार्रवाई करने से कतरा रही है। वहीं भाजपा विधायक कारिंदा सिंह ने हॉस्पिटल के तीन डाक्टरों समेत जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

niira radia niyati hospital is in dispute due to carelessness of its 3 doctors

ये है मामला
बीजेपी विधायक कारिंदा सिंह के भाई की पत्नी ओमवती की बीते 11 दिसम्बर को अचानक तबीयत खराब हो गयी थी। इस दौरान महिला को मथुरा के NH-2 स्थित नियति हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने महिला को हार्ट से जुड़ी समस्या होने की बात बताई। परिजनो का आरोप है कि महिला को रक्त स्त्राव की प्रॉब्लम थी लेकिन चिकित्सक महिला की स्थिति को कन्ट्रोल नहीं कर सके। इसी के चलते महिला ने उपचार के दोरान दम तोड़ दिया। वहीं मृतका के बेटे अनिल ने चिकित्सकों पर इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए 3 चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और बीजेपी विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई भी करनी शुरू कर दी है। लेकिन अस्पताल चूँकि नीरा राडिया का होने के कारण पुलिस भी मामले मे कुछ खास तेजी नही दिखा रही है।

niira radia niyati hospital is in dispute due to carelessness of its 3 doctors

परिजनों का आरोप है कि जब पेशेंट को हार्ट प्रॉब्लम थी तो उसके ब्लाडिंग कैसे हुई जिसे डॉक्टर नहीं रोक पाए। इससे मरीज के खून की कमी हो गई और उसकी मौत हो गई। इसके जिम्मेदार अस्पताल और वहां मौजूद डॉ है जिनके खिलाफ़ थाना वृन्दावन में तहरीर दी गई है लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मामला भाजपा विधायक के भाई का है और विधायक जी खुद एक इस मामले में पीड़ित है इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे स्पष्ट है कि जब विधायक के परिवार के साथ जिला प्रशासन न्याय नहीं कर पा रहा है तो आम जनता को यहां कैसे न्याय मिलता होगा। विधायक द्वारा नियति हॉस्पिटल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं और उन्होंने इस मामले को विधानसभा में उठने की बात कही है।

Also Read- ब्रांडेड शैम्पू की बोतलों में भरकर बेचते थे ये चिपचिपा पदार्थ, ऐसे पता चलाAlso Read- ब्रांडेड शैम्पू की बोतलों में भरकर बेचते थे ये चिपचिपा पदार्थ, ऐसे पता चला

Comments
English summary
niira radia niyati hospital is in dispute due to carelessness of its 3 doctors
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X