उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हार्वर्ड वाले नहीं हार्ड वर्क वाले काम आते हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर बोला हमला।

By Ankur
Google Oneindia News

महाराजगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को भाजपा को समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पांचों चरण का लोगों ने हिसाब लगा लिया है, अब बचने की कोशिश बेकार है, यूपी की जनता 15 साल का बदला निकाल रही है। इस चुनाव में जिन्होंने 15 साल तक प्रदेश को लूटा है उन सबको लोग चुन-चुनकर साफ करने में लगे हैं। मैं देशभर में स्वच्छता अभियान चला रहा हूं, लेकिन यूपी ने राजनीति से गंदगी हटाने का फैसला ले लिया है।

narendra modi

इंद्रधनुष की तरह यूपी में भी सात चरण

इंद्रधनुष के सात रंग होते हैं और यूपी में भी सात चरण में चुनाव हो रहे हैं, अब छठे व सातवें चरण का मतदान भी आपके हाथ में है। प्रदेश की जनता को इस बार भाजपा को ऐसा बहुमत देना है जो पहले किसी भी दल को हासिल नहीं हुआ है। यह चुनाव सपा-बसपा-कांग्रेस से मुक्ति का चुनाव है, यह चुनाव अपने परायों के बीच भेद से मुक्त करने का चुनाव है, यह चुनाव सबको समान अवसर मिले इसके लिए है, यह चुनाव उंच और नीच के भेदभाव को तोड़ने वाला चुनाव है, यह चुनाव भाई-भतीजावाद के खिलाफ है।

यूपी सरकार की वेबसाइट कहती है कि कारनामा बोलता है
श्रीमान अखिलेश जी छह महीने से कह रहे हैं कि काम बोल रहा है, आप बताइए काम बोल रहा है कि कारनामें बोल रहे हैं। अखिलेश जी को बुरा लग जाता है कि मोदीजी ऐसे क्यों बोलते हैं, चलो प्रधानमंत्री की बात मत मानो, लेकिन आपको अपनी बात तो माननी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार की जो वेबसाइट है वह कहती है कि कारनामा बोलता है। यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में जिंदगी बहुत छोटी होती है और कब मर जाए कोई भरोसा नहीं है। यह मैं नहीं कह रहा है, ना यमराज की कोई चिट्ठी आई है, यह खुद यूपी सरकार की साइट कहती है। उत्तर प्रदेश की हालत अफ्रीका में सहारा के रेगिस्तान जैसी है। अब मेरा भाषण पूरा होते ही अफसरों पर गाज गिरेगी। आज मैं उनका पूरा कच्चा चिट्ठा निकालकर लाया हूं।

हार्वर्ड नहीं हार्डवर्क काम आता है

हमारे विरोधी कहते थे कि देश आगे बढ़ रहा था उसी समय आपने नोट बंद करके देश की आर्थिक विकास की गति को चौपट क्यों कर दिया। कोई कहता था 2 पर्सेंट जीडीपी कम हो जाएगा, लेकिन देश ने देख लिया है हार्वर्ड और हार्डवर्क में क्या फर्क होता है। देश के किसानों ने दिखा दिया है कि हार्वर्ड आगे बढ़ेगा कि हार्डवर्क, देश के किसानों ने दिखा दिया है कि हार्डवर्क आगे बढ़ रहा है। हिंदुस्तान के किसान, नौजवान ने हिंदुस्तान के विकास को कोई आंच नहीं आने दी है। मैं किसान भाईयों, नौजवानों का सर झुकाकर अभिनंदन करना चाहता हूं, आपने हिंदुस्तान का माथा दुनिया में उंचा कर दिया है।

आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं

सच सामने आने के बाद अब वो कह रहे हैं कि आंकड़ें कहां से आएं, क्या पता यह सच है कि झूठ, सभी सरकारों के आंकड़ें जहां से आएं हैं वहीं से हमारे भी आंकड़ें आएं हैं। पीएम ने रखे आंकड़ें

खनन में 7.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी
बिजली गैस 6.8 फीसदी बढ़ोत्तरी
खरीफ में करीब 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी
रबी की फसल में में 6.2
मैन्युफैक्चरिंग में 7.7 फीसदी
महंगाई पर लगाम

राहुल लंदन में बेचेंगे कोकोनट का जूस

कांग्रेस में एक ऐसे नेता हैं जो बड़े कमाल के हैं, मैं कामना करता हूं कि ईश्वर उन्हें बहुत लंबी आयु दें, वो कल मणिपुर गए, उन्होंने कल एक बड़ी घोषणा की किसानों के लिए कि वह अब मणिपुर से नारियल का जूस निकालेंगे और इसे इंग्लैंड में बेचेंगे। गरीब से गरीब बच्चों को मालूम होता है कि मुसम्मी का जूस होता है, अनार का जूस होता है, लेकिन यह कहते हैं कि नारियल का जूस निकलेगे। वो उत्तर प्रदेश में कहते हैं कि आलू की फैक्ट्री में लगाएंगे। अब कांग्रेस के पास ऐसे नए होनहार लोग हैं जो कोकोनट का जूस बेचेंगे लंदन में, उत्तर प्रदेश में लगाएंगे आलू की फैक्ट्री, इनसे आपको कौन बचाएगा, बताइए।

उत्तर प्रदेश में 30 लाख लोग बेघर

उत्तर प्रदेश में 30 लाख ऐसे परिवार हैं जिनके पास घर नहीं है, भारत सरकार ने संकल्प किया है, योजना बनाई है, रूपयों का आवंटन किया है कि 2022, हमारे देश की आजादी के 75 साल होंगे ,आजादी के 75 साल कैसे हो, गरीबों को घर देंगे। यह घर ऐसा होगा जहां गैस का चूल्हा भी हो, नलके में पानी आता हो, आजतक किसी सरकार ने ऐसी हिम्मत नहीं की लेकिन हम 2022 में हर परिवार को रहने के लिए घर देना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में डेढ़ करोड़ ऐसे लोग हैं जिनके पास रहने को घर नहीं है, छत नहीं है। जब भारत सरकार ने यूपी सरकार को पत्र लिखा कि आप 30 लाख परिवारों की सूचि दीजिए हम आपको पैसा देना चाहत हैं कि उनके लिए घर बने।

शहरी विकास मंत्री ने यूपी सरकार को 13 पत्र लिखे, लेकिन यूपी सरकार ने यह सूचि नहीं दी, अब मैं गरीब को घर देना चाहता हूं, लेकिन इन्हें घर कैसे मिलेगा। लेकिन जब इन लोगों ने लिस्ट भेजी है वह सिर्फ 11 हजार की लिस्ट थी, अब आप अंदाज लगाइए कि यह लिस्ट किस जाति की होगी, यह खेल बंद होना चाहिए।

हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश को बिजली पहुंचाने के लिए 18 हजार करोड़ रुपए खर्च करना तय किया, लेकिन यूपी सरकार यह पैसा खर्च नहीं कर पाई, पैसा सड़ रहा है, इनको काम की परवाह नहीं है।

Comments
English summary
Narendra Modi address a rally in Maharajganj key points of his speech
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X