उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घायल जवान के गांव बैंडबाजा लेकर पहुंची विधायक साहिबा, गुस्साए लोगों ने भगा दिया वापस

पूरे गांव में पटाखे छोड़े जाने लगे, इस बात से आक्रोशित होकर शेर मोहम्मद की मां और ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाई और गांव से वापस भेज दिया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

बुलंदशहर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में 25 जवानों की शहादत अभी देश भूला भी नहीं कि विधायक साहिबा मुद्दे पर हमदर्दी बटोरने निकल गईं। सिकंदराबाद की बीजेपी विधायक घायल हुए जवान शेर मोहम्मद के गांव बैडबाजे के साथ पहुंच गईं। इसके बाद पूरे गांव में पटाखे छोड़े जाने लगे। इस बात से आक्रोशित होकर शेर मोहम्मद की मां और ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाई और गांव से वापस भेज दिया।

<strong>Read more: HC ने मानी योगी की नीति, सूबे में बालू खनन को दी मंजूरी</strong>Read more: HC ने मानी योगी की नीति, सूबे में बालू खनन को दी मंजूरी

घायल जवान के गांव बैंडबाजा लेकर पहुंची विधायक साहिबा, गुस्साए लोगों ने भगा दिया वापस

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे। जबकि 8 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे, इन्हीं में शेर मोहम्मद भी एक जवान था जिसने अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया। बुलंदशहर के गांव आसिफाबाद चांदपुरा निवासी शेर मोहम्मद, छत्तीसगढ़ में पिछले चार सालों से तैनात हैं और कई बार नक्सलियों से लोहा ले चुके हैं।

घायल जवान के गांव बैंडबाजा लेकर पहुंची विधायक साहिबा, गुस्साए लोगों ने भगा दिया वापस

बता दें कि 25 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन का बेस कैंप है। बेस कैंप के पास चिंतलनार और दोरनापल स्टेट हाईवे बन रहा है। इसकी सुरक्षा के लिए बटालियन की दो कंपनियां रवाना हुई थी तो दोपहर 12 बजे के बाद जब जवान खाना खाने के लिए बैठे तो नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में 25 जवान शहीद हो गए, 8 जवान घायल भी हो गए। जिसमें 4 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले में घायल हुए बुलंदशहर के रहने वाले शेर मोहम्मद रायपुर के अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

घायल जवान के गांव बैंडबाजा लेकर पहुंची विधायक साहिबा, गुस्साए लोगों ने भगा दिया वापस

बता दें कि आठ दिन बाद रविवार की देर रात सिकंदराबाद सीट से बीजेपी विधायक विमला सोलंकी घायल जवान शेर मोहम्मद के गांव आसिफाबाद चांदपुरा पहुंची। विधायक विमला सिंह सोलंकी बैंडबाजे के साथ पूरे गांव में घूमने लगी और उसके बाद घायल जवान शेर मोहम्मद के घर हाल-चाल जानने पहुंची। बैंडबाजे और आतिशबाजी से नाराज शेर मोहम्मद की मां फरीनाबीबी और ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक विमला सिंह सोलंकी को इस पर खूब खरी-खोटी सुनाई और वापस भेज दिया। लोगों का कहना था कि जवानों की मौत और गांव के घायल बेटे को पूरा देश नही भूल पाया है। इस गम के माहौल में बीजेपी विधायक अपना राजनीतिक करियर चमकाने की कोशिश कर रही हैं।

वहीं, बीजेपी विधायक विमला सिंह सोलंकी का कहना है कि जीतने के बाद पहली बार वो गांव में सम्मान समारोह में गई थी। सम्मान समारोह गुलावठी ग्रामीण मंडल के मंत्री इमरान ने अपने घर पर रखा था। सम्मान समारोह के बाद जब भीड़ कम हो गई तो वो घायल जवान शेर मोहम्मद के घर उनके परिजनों से हाल-चाल लेने गई थी। उन्होंने कहा कि ये बात गलत है कि घायल जवान के घर बैंडबाजे के साथ गई थी। विधायक ने बताया कि हमें दूख है और हम उसे बांटने गए थे।

<strong>Read more: UPPCS 2017 में ओवरएज वालों को योगी का तोहफा, 9 मई से दुबारा होंगे आवेदन</strong>Read more: UPPCS 2017 में ओवरएज वालों को योगी का तोहफा, 9 मई से दुबारा होंगे आवेदन

{promotion-urls}

हाल ही में बीफ पर बयान देने वाली एक्ट्रेस काजोल की देखिए ये तस्वीरें

Comments
English summary
MLA went Sher Mohammad village her mother scold
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X