उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: जमीनी विवाद में मासूम की हत्या, परिजनों ने किया हाईवे पर चक्काजाम

Google Oneindia News

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 12 जून की शाम से लापता 7 साल के बच्चे का शव नदी में बहता हुआ मिला हुआ है। मासूम के पिता और मां ने पट्टीदारों राजेंद्र प्रजापति और राकेश प्रजापति पर जमीन विवाद के कारण बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Missing child found dead in Varanasi

मामला वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसही का है। यहां छेदीलाल प्रजापति के 7 साल के बेटे समीर प्रजापति का 12 जून की शाम को घर के बाहर खेलते समय अपहरण कर लिया गया था। परिजनों ने बच्चे को काफी तलाश लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। बता दें कि गुरूवार की सुबह परिजन बच्चे को तलाश रहे थे तो इसी बीच कुछ लोगों ने वरुणा नदी में एक मासूम बच्चे की लाश मिलने की सूचना दी। भागकर जब परिवार वाले वहां पहुंचे तो शव की शिनाख्त समीर के रूप में हुई। इसके बाद नाराज लोगों ने बच्चे का शव ले जाकर शिवपुर रोड पर रखकर जाम लगा दिया।

Missing child found dead in Varanasi

परिजनों का आरोप है कि पट्टीदारों राजेंद्र प्रजापति और राकेश प्रजापति पर जमीन विवाद के कारण बेटे की हत्या कर दी, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। चक्काजाम की सूचना पर कैंट सीओ समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। सीओ ने लोगों को किसी तरह समझाया। लोगों का आरोप था कि छेदीलाल से उसके पट्टीदारों का जमीन संबंधी पुराना विवाद है, जिसे लेकर बच्चे की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो जाएगी।

Comments
English summary
Missing child found dead in Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X