उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नाबालिग स्कूली लड़कियों का समलैंगिक संबंध बना एक मौत की वजह, रेत में छुपाकर रखा था शव

आरोपी लड़की और मृतक बच्ची की बड़ी बहन कक्षा 11 की छात्रा है। इन दोनों के बीच रिश्ते समलैंगिक थे। इसकी जानकारी जैसे ही पिता वारिस हुसैन को हुई, उन्होंने अपनी बच्ची को किसी दूसरी जगह पर भेज दिया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

Recommended Video

Uttar Pradesh: समलैंगिक संबंधों के कारण हुई चार साल की मासूम की मौत । वनइंडिया हिंदी

मऊ। मऊ के मुहम्मदाबाद में एक चार साल की बच्ची का शव मिला है, घटना गोहना कोतवाली क्षेत्र की है जहां वलीदपुर बिचलापुर मोहल्ले में इस घटना ने सभी को चौंका दिया। दरअसल ये मामला समलैंगिक संबंधों से जुड़ा है, दो लड़कियों के समलैंगिक रिश्तों से ही एक बच्ची को जान गंवानी पड़ी। पुलिस को इस मामले में रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी और थाने में एक प्रेस वार्ता कर पुलिस ने ही बच्ची की मौत का कारण बताया, आरोपी लड़की और मृतक बच्ची की बड़ी बहन के बीच समलैंगिक संबंध बनते थे। प्रेस वार्ता के दौरान कोतवाली प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली के वलीदपुर बिचलापुरा मोहल्ला निवासी वारिस हुसैन की चार वर्षीय पुत्री किस्मत जहरा 11 नवंबर को चेहल्लुम के दिन गायब हो गई थी। पिता वारिस हुसैन ने 13 नवंबर को थाने में अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से एसपी ललित कुमार, सीओ, एसओजी टीम, कोतवाली प्रभारी द्वारा उसे खोजा जा रहा था। 16 नवंबर को गांव के अहाते में इस बच्ची का शव मिला। पिता वारिस हुसैन की तहरीर पर अहाते के मालिक बद्री सेठ उनके पुत्र मनीष और उनकी पुत्री सलोनी पर पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया था।

पुलिस ने खोला बड़ी बहन का राज

पुलिस ने खोला बड़ी बहन का राज

हिरासत में लेने के बाद पुलिस हत्या के कारणों को जानने में लगी थी कि इसी बीच रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। हत्या के कारणों को पुलिस ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत तरीके से बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की और मृतक बच्ची की बड़ी बहन कक्षा 11 की छात्रा है। इन दोनों के बीच रिश्ते समलैंगिक थे। इसकी जानकारी जैसे ही पिता वारिस हुसैन को हुई, उन्होंने अपनी बच्ची को किसी दूसरी जगह पर भेज दिया। इधर इस लड़की को किसी दूसरे स्थान पर भेजे जाने के बाद से ही आरोपी लड़की हमेशा उसकी तलाश में रहती थी। आरोपी लड़की ने पुलिस को बताया कि 11 नवंबर को वो चेहल्लुम के दिन अपने अहाते में इसलिए आई कि त्यौहार पर उसकी प्रेमिका बहन घर आई होगी और उससे मुलाकात हो जाएगी। इसी बीच जब आरोपी लड़की वहां पहुंची तो 4 साल की किस्मत जहरा और इस्मे जहरा दोनों खेलने लगीं।

डर के चलते हो गई हत्या!

डर के चलते हो गई हत्या!

इसी बीच आरोपी लड़की ने दोनों को टॉफी का लालच देकर अहाते में बने कमरे में बुला लिया। इधर टॉफी पाकर इस्मे जहरा वापस चली आई और चार साल की किस्मत जहरा और टॉफी पाने की लालच में वहीं रुक गई। इस बीच उसने आरोपी बड़ी बहन के आने से संबंधित पूरी जानकारी ली। इसके बाद छोटी बच्ची कमरे से निकलकर अपने घर जाने लगी। इसके बाद आरोपी लड़की ने सोचा कि कहीं से कोई देख ना ले, इसके लिए छोटी बच्ची को वहीं रुकने के लिए कहा गया और कमरे से बाहर चली गई। इस बीच बच्ची रोने लगी, बच्ची को रोता देखकर आरोपी लड़की घबरा गई और उसने डर से उसका मुंह बंद कर दिया। फिर वो जब जोर-जोर से रोने लगी तो इसने अपने हाथ से उसका मुंह जोर से बंद कर दिया। मुंह जोर से बंद करने से ही बच्ची के कान से खून निकलने लगा और उसकी पूरा शरीर ठंडा पड़ गया। इधर ये घबराकर बगल के एक घर से पानी लेकर आई और पिलाने लगी, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई थी।

रेत से निकाली गई बच्ची की लाश

रेत से निकाली गई बच्ची की लाश

इसने डर से बच्ची के शव को कमरे में रखे बालू के बीच छिपा दिया और कमरा बंद करके अपने घर चली गई। इसके बाद से ही वो शव को ठिकाने लगाने के लिए कई बार प्रयास कर चुकी थी लेकर असफल रही। चूंकि आरोपी लड़की के पिता अपनी मोटरसाइकिल उसी कमरे में रखते थे। इसी लिए जब वो 16 नवंबर को अपनी मोटर साइकिल रखने पहुंचे तो कमरे की चाभी गायब थी। इसके बाद बगल से एक व्यक्ति को बुलाकर ताला तोड़वाया और अपनी बाइक रखने लगे। इसी बीच उनको कमरे में बदबू आई तो उन्होंने बच्ची का शव ढूंढ़ लिया और इसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई।

<strong>Read more: बन जाइए यूपी के सिपाही, 23 दिसंबर से शुरू होगी दौड़, जून तक कर लीजिए शरीर हट्टा-कट्टा</strong>Read more: बन जाइए यूपी के सिपाही, 23 दिसंबर से शुरू होगी दौड़, जून तक कर लीजिए शरीर हट्टा-कट्टा

Comments
English summary
Minor school girls have homosexual relationship, cause one death in Mau
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X