उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शहर छोड़कर भाग गया करोड़ों का कर्जदार, बीएमडब्ल्यू-ऑडी उठा ले गए देनदार

Google Oneindia News

मेरठ। होटल कारोबारी हिमांशु पुरी मेरठ का नीरव मोदी बन गया है। करोड़ों रुपये के कर्जे से बचने के लिए पूरा परिवार मेरठ छोड़कर कहीं चला गया है। चर्चा है कि परिवार विदेश भाग गया है। गुरुवार को दर्जनों की संख्या में देनदारों ने हिमांशु पुरी के शास्त्रीनगर एच-ब्लाक स्थित हिमांशु की कोठी पर पहुंच गए और हंगामा किया। एक कर्मचारी को भी पीटा था। इसके बाद कोठी पर कुछ देनदारों ने अपना ताला लगा दिया। इतना ही नहीं, हिमांशु की कोठी के बाहर खड़ी बीएमडब्लू और ऑडी गाड़ियां भी खींचकर एक कारोबारी अपने साथ ले गया।

करोड़ों रुपये गबन कर भाग गए विदेश!

करोड़ों रुपये गबन कर भाग गए विदेश!

बैंक का करोड़ों रुपये गबन करके देश छोड़कर फरार होने वाले नीरव मोदी की राह पर मेरठ का कारोबारी हिमांशु पुरी चल पड़ा है। हिमांशु पुरी का गढ़ रोड पर होटल हारमनी इन है। परिवार शास्त्रीनगर स्थित कोठी नंबर एच-201 में रहता था। हिमांशु ने एक बड़े बैंक से करीब 25 करोड़ रुपये का कर्जा लेकर आठ सितंबर 2011 में गढ़ रोड पर होटल हारमनी इन बनाया था। करीब एक साल से पुरी जीरो माइल स्थित एसजीएम गार्डन को भी लीज पर लेकर चला रहा था।

फरवरी के आखिरी सप्ताह में बैंक ने भेजा था नोटिस

फरवरी के आखिरी सप्ताह में बैंक ने भेजा था नोटिस

खुलासा हुआ कि बैंक से जो लोन लिया था, उसे नहीं चुकाने के चलते फरवरी के आखिरी सप्ताह में बैंक ने नोटिस भेजा था। तभी से हिमांशु टेंशन में था। इसके बाद हिमांशु ने होटल को बेचने के लिए सौदा करना शुरू कर दिया था। बात नहीं बनी तो मंगलवार यानी 6 मार्च 2018 को हिमांशु पुरी, उनके पिता ताराचंद पुरी, और मामा सुनील पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर कहीं चले गए। सभी के मोबाइल नंबर बंद है। व्हाट्सएप और फेसबुक भी बंद है और काफी समय से नहीं चलाए गए।

लक्जरी गाड़ियां उठा ले गए देनदार

लक्जरी गाड़ियां उठा ले गए देनदार

चर्चा आम हो गई कि करोड़ों रुपये के कर्जे के चलते देश छोड़कर पूरा परिवार बाहर विदेश चला गया। इस बात का खुलासा होने के बाद गुरुवार दोपहर हिमांशु की कोठी पर देनदारों का जमावड़ा लग गया। देनदारों ने वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट की और कुछ देनदार तो घर के बाहर खड़ी लक्जरी गाड़ियां तक उठा ले गए।

ये भी पढ़ें- बिहार बीजेपी अध्यक्ष का विवादित बयान- सरफराज उपचुनाव जीता तो ISIS का अड्डा बन जाएगा अररिया

English summary
meerut family allegedly ran away Ran away with crores of loan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X