उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शहर के इन होटलों में सजी थी जिस्म की मंडी, रंगरलियां मनाते पकड़े गए 40 लड़के-लड़कियां

Google Oneindia News

मेरठ। मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के करीब आधा दर्जन होटलों पर ASP सीओ क्राइम सतपाल आंतिल के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। जहां से करीब 40 जोड़े रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिए गए। पुलिस के छापे से होटलों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लड़के-लड़कियां इधर-उधर भागते हुए नजर आए। बदनामी के डर से लड़कियों ने मुंह छुपा लिया। इसके बाद महिला पुलिस की मदद से पुलिस ने सभी को बस में बैठा कर थाने भिजवा दिया गया।

रेलवे स्टेशन के पास मौजूद हैं ये सारे होटल

रेलवे स्टेशन के पास मौजूद हैं ये सारे होटल

दरअसल भैसाली बस अड्डे के सामने बने इन छोटे-छोटे होटलों में अय्याशी का साजो सामान हमेशा तैयार रहता है। थाना पुलिस के संरक्षण से अय्याशी का धंधा सालों से यूं ही चल रहा है। जानकारों की माने तो इन होटलों में घंटों के हिसाब से कमरा मिलता है और मोटी कीमत चुकाने पर लड़कियां भी जिस्मफरोशों के आगे परोसी जाती हैं। लेकिन कभी-कभी पुलिस इन होटल पर छापा मारकर खानापूर्ति जरूर करती रहती है।

पकड़े गए लड़के-लड़कियों के घरवालों को बुलाएगी पुलिस

पकड़े गए लड़के-लड़कियों के घरवालों को बुलाएगी पुलिस

वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो अब इस मामले में लड़के-लड़कियों का वेरिफिकेशन किया जाएगा और उनके घर वालों को बुलवाकर उन्हें सुपुर्द किया जाएगा। जो दोषी होंगे उन्हें कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भी भेजा जाएगा। हालांकि क्राइम ब्रांच और एएसपी के निर्देशन में मारे गए छापे के बाद पुलिस कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है। एएसपी की माने तो होटल मालिकों पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही होटलों को सील करने की भी कार्रवाई चल रही है।

 पुलिस की शह पर ही चल रहे हैं हाईटेक कोठे

पुलिस की शह पर ही चल रहे हैं हाईटेक कोठे

कुल मिलाकर देखा जाए तो ये हाईटेक कोठे जिस पर अधिकारियों की और थानों की हमेशा से ही निगाह रहती है, इन पर पहले भी कई बार छापेमारी हो चुकी है। लेकिन छापेमारी के बाद फिर यह दोबारा से अय्याशी के अड्डे खुल जाते हैं। ऐसा नहीं है कि हर आने वाले व्यक्ति को हम संदिग्ध निगाह से देखते हैं लेकिन जो आने वाले सही लोग हैं जिन्हें अपने काम धंधे के हिसाब से भी इन होटलों में रुकना पड़ता है। उन्हीं लोगों की आड़ में यह होटल मालिक इस तरह के धंधे करा रहे हैं।

नौजवान ही नहीं अधेड़ भी है यहां के ग्राहक

नौजवान ही नहीं अधेड़ भी है यहां के ग्राहक

स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं को भी गलत हरकतों में धकेला जा रहा है धकेलने का मतलब यह है कि इन युवक-युवतियों को इस तरह के अड्डे उपलब्ध कराए जाते हैं। और उनसे इसकी एवज में पैसे वसूल किए जाते हैं। नौजवान तो नौजवान 40-50 साल तक की उम्र के लोग यहां पर आते हैं।

चौकी इंचार्ज पर होगी कार्रवाई

चौकी इंचार्ज पर होगी कार्रवाई

अब सवाल यह है कि यह होटल थाने से मात्र 200 मीटर से लेकर 400 मीटर तक कि दूरी पर हैं लेकिन पुलिस की मिलीभगत के बिना यह अड्डे कैसे फल-फूल सकते हैं। सवाल ये खड़ा होता है कि बड़े अधिकारी क्या इन होटलों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करेंगे यह भी देखने वाली बात होगी। लेकिन इस तरह के होटलों पर पूरी तरह से रोक होनी चाहिए क्योंकि यहां पर इस तरह का यह जाल फल-फूल रहा है और पुलिस की आज की इतनी बड़ी कार्रवाई कहीं ना कहीं इस तरह की माफियाओं की कमर भी तोड़ेगी। लेकिन अभी पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह भी देखने वाली बात है। हालांकि अधिकारी चौकी इंचार्ज के ऊपर कारवाई करने की बात की जा रही है।

VIRAL ऑडियो: शिक्षाधिकारी बोले- टीचर अपनी रिश्तेदार है, कभी-कभी ही आएंगी स्कूलVIRAL ऑडियो: शिक्षाधिकारी बोले- टीचर अपनी रिश्तेदार है, कभी-कभी ही आएंगी स्कूल

Comments
English summary
meerut 40 pairs of girls and boys arrested after busting the flesh trade racket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X