उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जेल में सलमान के साथ रहे महेश मुरादाबाद में चलाते हैं ऑटो, पढ़िए सजा पर क्या कहा?

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मुरादाबाद। बीस साल पुराने राजस्थान के जोधपुर में काले हिरन की हत्या के आरोप में कोर्ट ने सिने स्टार सलमान खान को पांच साल की सजा और दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इसके बाद बॉलीवुड के साथ ही सलामन के प्रशंसकों में भी निराशा भर गयी है। वहीं जोधपुर जेल में सलमान के साथ 72 घंटे गुजारने वाले महेश को भी बेहद अफसोस है कि सलमान को सजा सुना दी गयी। महेश उस समय जोधपुर जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा था और उसने ही जेल में तब सलमान के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की थी। फिलहाल महेश अब मुरादाबाद में ऑटो चलाकर परिवार की गुजर-बसर कर रहा है।

'मेरे लिए वो 72 घंटे सबसे यादगार'

'मेरे लिए वो 72 घंटे सबसे यादगार'

दरअसल 2006 में महेश हत्या के एक मामले में जोधपुर जेल में सजा काट रहा था। उसी दौरान महेश की मुलाकात जेल में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान से हुई थी। फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान और अन्य कोस्टार्स पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। शिकार के इस मामले में स्थानीय अदालत ने सलमान को न्यायिक अभिरक्षा में जोधपुर जेल भेजा था। सलमान को जेल में कैदी नम्बर 210 दिया गया था और जिस बैरक में सलमान को रखा गया था उसकी जिम्मेदारी महेश को दी गयी थी। जेल में 72 घंटे रहने के बाद सलमान जमानत पर रिहा हो गए थे लेकिन महेश के लिए आज भी वो 72 घंटे सबसे यादगार हैं।

2006 में जेल में सलमान के साथ रहे थे महेश

2006 में जेल में सलमान के साथ रहे थे महेश

उस दौरान जेल में 72 घंटों की मुलाकात के दौरान सलमान के खाने-पीने से लेकर उनके बैरक की व्यवस्थाओं को महेश ने ही संभाला था। यही नहीं सलमान खुद भी जेल में अपनी हर जरूरत के लिए महेश को याद करते थे। महेश ने बताया कि पहली रात तो सलमान काफी तनाव में थे। जिस कारण ज्यादा बातचीत नहीं हुई। हां, दूसरे दिन से सलमान उनके साथ खाना खाने और कैरम खेलने में मशगूल रहे। सलमान को जेल में महेश ने अपने हाथ से बना खाना खिलाया था जिसकी सलमान ने भी तारीफ की थी।

सलमान पर बनी फिल्म में करेंगे एक्टिंग

सलमान पर बनी फिल्म में करेंगे एक्टिंग

फिलहाल महेश की नजर में सलमान बेकसूर हैं, उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। सलमान को बेकसूर कह रहे महेश जल्द ही सलमान खान के जीवन पर बनने वाली फिल्म में भी एक्टिंग कर रहे हैं। महेश की मानें तो जितना मीडिया सलमान को मूडी बताता है, ऐसे वो हैं नहीं। महेश के मुताबिक, रिहा होने के बाद सलमान को अदालत ने कुछ महीनों बाद दोबारा जेल भेजा था। लेकिन उस वक्त महेश को बैरक व्यवस्था से हटा दिया गया था । सलमान ने जेल प्रशासन से गुहार लगाई थी कि उनके साथ महेश को बैरक में रखा जाय लेकिन जेल प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी थी। चुपके से रात के दो बजे महेश ने सलमान से मुलाकात की थी और सलमान ने महेश से सिगरेट का इंतजाम करने को कहा था।

जेल से रिहा होते वक्त सलमान ने महेश को अपनी टीशर्ट, दो कमीजें और बाकी बचा सामान दिया था। यही नहीं सजा पूरी होने के बाद मिलने को कहा था। महेश ने अपनी सजा पूरी करने के बाद सलमान से मिलने के लिए मुंबई गया था लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।

<strong>इसे भी पढ़ें: काले हिरण के बारे में अगर सलमान को पता होती यें बातें, तो नहीं जाना पड़ता जेल</strong>इसे भी पढ़ें: काले हिरण के बारे में अगर सलमान को पता होती यें बातें, तो नहीं जाना पड़ता जेल

English summary
Mahesh lived with Salman in jail now driving auto in Moradabad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X