उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी के मंत्री के स्वागत में वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया नाश्ता सर्व करने का काम, लेटर हुआ वायरल

Google Oneindia News

लखनऊ। एक तरफ सूबे के सीएम योगी किसानों और जमीनी स्तर से जुड़े लोगों की बात करते हैं तो दूसरी तरफ उनके मंत्रियों का राजशाही ठाठ के बिना गुजारा नहीं है। दरअसल एक लेटर वायरल हुआ है जिसमें योगी सरकार के मंत्री के कार्यक्रम में शाही इंतजाम किये जाने की बात सामने आई है। इस लेटर में एडीओ से लेकर अपर सांख्यकीय अधिकारियों तक को रसोई में जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

lucknow letter to ADO to serve food to minister mukut bihari verma on dining table goes viral

सीएम योगी अपने मंत्रियों को जमीनी स्तर से जुड़े रहने की लाख हिदायतें देते हैं। वहीं दूसरी तरफ लेटर ने उनके मंत्रियों की शाही ठाठ की पोल खोल कर रख दी है। दरअसल एक लेटर वायरल हुआ है इसमें योगी सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के शाही ठाठ की पोल खुल गई है। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का मई माह में कानपुर का दौरा था। कार्यालय सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक, सहकारिता कानपुर देहात की तरफ से जारी किये गए पत्र में साफ़ लिखा है की मंत्री जी के दौरे के दौरान किन-किन अधिकारियों की क्या-क्या ड्यूटी है।

lucknow letter to ADO to serve food to minister mukut bihari verma on dining table goes viral

मंत्री जी के इस दौरे के लिए खास इंतजाम किए जाने की बात कही गई है। एडीओ से लेकर अपर सांख्यकीय अधिकारियों को रसोई की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा खाने की टेबल से लेकर लॉबी तक में उनकी आवभगत में कोई कसर न छोड़ी जाए। इतना ही नहीं लेटर में चेतावनी तक दे डाली गई थी। मंत्री ने लेटर में सख्त चेतावनी देते हुए लिखा था कि अगर किसी ने भी शाही इंतजाम या आवभगत में कोई कसर छोड़ी या किसी तरह की चूक हुई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पत्र में कौन अधिकारी किसको नाश्ता परोसेगा कौन बैगन का भरता मंत्री जी को परोसेगा इसका भी जिक्र है।

यहां चौंकाने वाली बात ये है कि एक तरफ जहां सूबे के मुख्यमंत्री लगातार गरीबों और किसानों की बात कर रहे हैं। वहीं उनके मंत्री ही अपनी हरकतों से अपने मुखिया की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। पत्र के मीडिया में वायरल होने बाद सहकारिता मंत्री ने बयान जारी कर उसमे कहा कि जिस सर्किट हॉउस का जिक्र उस पत्र में किया गया है मेरा वहां जाने का कोई प्रोग्राम ही नहीं था। पत्र के सामने आने के बाद अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।

<strong>also read- कोर्ट के इस आदेश के बाद बढ़ सकती हैं मुलायम सिंह की मुश्किलें</strong>also read- कोर्ट के इस आदेश के बाद बढ़ सकती हैं मुलायम सिंह की मुश्किलें

Comments
English summary
lucknow letter to assistant development officers to serve food to minister on dining table goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X