उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी आदित्यनाथ का ताजमहल दौरा, कहा- जातियों में बांटने वालों को मेरा आगरा आना खटक गया

हाल के दिनों में ताजमहल को लेकर भाजपा के ही नेताओं की तरफ से विवादित बयान दिए गए हैं, जिसपर सीएम योगी ने ताजमहल को भारतीय मजदूरों के खून-पसीने से तैयार इमारत बताकर विवाद को शांत किया था।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आगरा का ताजमहल देखने पहुंचे। वो भी तब, जब उन्हीं की पार्टी के लोग ताजमहल पर विवादित बयान देने में लगे हैं। ताजमहल का दौरा करने के बाद सीएम योगी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मेरे आगरा आने पर कई लोगों की आपत्ति हुई। मेरे आगरा दौरे का विरोध केवल वो लोग कर रहे हैं, जिन्होंने आगरा का कोई विकास नहीं किया। मेरे ताजमहल दौरे पर केवल वो लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, जिन्होंने समाज को जातियों में बांटकर राजनीति की है। हर रोज 40 से 50 हजार लोग ताजमहल देखने आते हैं, अगर हम उन टूरिस्टों को बेहतर सुविधाएं और पूर्ण सुरक्षा मुहैया करा पाएं, तो यह संख्या 2.5 से 3 लाख तक पहुंच सकती है।

yogi adityanath taj mahal visit

इससे पहले सियासी बयानबाजी के तीरों के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ताजमहल का दौरा किया। ताजमहल में दाखिल होने से पहले उन्होंने पश्चिमी गेट के बाहर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान ताजमहल के बाहर जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे भी लगे। सफाई अभियान के बाद सीएम योगी ने ताजमहल में प्रवेश किया।

आगरा में 8 घंटे बिताएंगे सीएम योगी

तय कार्यक्रम के मुताबिक योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सुबह करीब 8:45 बजे आगरा पहुंचा। यहां से सीएम योगी नगला पैमा गए और रबर चैक डैम स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम योगी कछपुरा और महताब बाग पहुंचे। सुबह करीब 10 बजे सीएम योगी ताजमहल के पश्चिमि गेट पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर आगरा में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। आगरा में करीब 8 घंटे का समय बिताकर सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे। यहां वे कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

भाजपा के पहले सीएम, जो ताज देखने पहुंचे

गौरतलब है कि हाल के दिनों में ताजमहल को लेकर भाजपा के ही नेताओं की तरफ से विवादित बयान दिए गए हैं, जिसपर सीएम योगी ने ताजमहल को भारतीय मजदूरों के खून-पसीने से तैयार इमारत बताकर विवाद को शांत किया था। सीएम योगी ने उसी समय ताजमहल को देखने का ऐलान भी किया था। योगी आदित्यनाथ यूपी के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने ताजमहल का दौरा किया है।

देखिए योगी के ताजमहल दौरे का वीडियो-

डेमेज कंट्रोल की कोशिश

योगी का ताजमहल दौरा इसलिए भी सियासी मायनों में बेहद खास माना जा रहा है कि उन्हीं की पार्टी के विधायक संगीत सोम ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में ताजमहल को गद्दारों की निशानी बताते हुए इतिहास बदलने की बात कही थी। संगीत सोम के बाद भाजपा नेता विनय कटियार ने भी ताजमहल पर विवादित बयान दिया और कहा कि यह शिव मंदिर के ऊपर बनाया गया है। भाजपा नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए सपा नेता आजम खान ने भी तंज कसा और कहा कि सीएम योगी ताजमहल पर पहला फावड़ा चलाए, अगला फावड़ा वो चलाएंगे। ताजमहल पर भाजपा नेताओं की तरफ से खड़े किए विवाद के बाद सीएम योगी के आगरा दौरे को डेमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है।

देखिए ताजमहल के बाहर सफाई अभियान का वीडियो-

ये भी पढ़ें- VIDEO: ताजमहल परिसर में 'शिव चालीसा' पढ़ने पर हुआ जबरदस्त बवालये भी पढ़ें- VIDEO: ताजमहल परिसर में 'शिव चालीसा' पढ़ने पर हुआ जबरदस्त बवाल

Comments
English summary
Live and latest update UP CM Yogi Adityanath Taj Mahal visit in Agra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X