उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गूगल पर ब्लू व्हेल गेम को ढूंढने में कोलकाता वालों ने तोड़ा रिकार्ड, यूपी में कानपुर आगे

Google Oneindia News

इलाहाबाद। एक ओर तो पूरी दुनिया से ऑनलाइन गेम 'ब्लू वेल चैलेंज' की वजह मौत की खबरें आ रही हैं और इसे लेकर लोग खौफजदा हैं। लेकिन इंडिया में इस गेम के बारे में जानने और खेलने के लिए होड़ मची हुई है। कोलकाता शहर के लोगों ने तो गूगल पर ब्लू वेल चैलेंज' गेम को ढूंढने में रिकार्ड ही तोड़ दिया है।

गूगल के ट्रेंड्स डेटा के अनुसार भारत के कोलकाता शहर के लोगों ने इस गेम को सबसे ज़्यादा बार ऑनलाइन सर्च किया गया है। अगर टॉप फाइव शहरों पर नजर डालें तब भी एक चौंकाने वाला आकड़ा सामने आता है। विश्व के 5 शहरों की लिस्ट में 3 भारतीय शहर हैं। भारत के टॉप शहरो में कोलकाता ,गुवाहाटी, चेन्नई, बंगलुरु, मुंबई, नई दिल्ली, हावड़ा जैसे शहर हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने 11 अगस्त को ही इस पर प्रतिबंध लगाते हुए सोशल मीडिया से भी लिंक हटाने का आदेश दिया है। फिर भी इस गेम के प्रति लोगों का आकर्षण कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

गूगल पर ब्लू व्हेल गेम को ढूंढने में कोलकाता वालों ने तोड़ा रिकार्ड, यूपी में कानपुर आगे

क्यों है गेम को लेकर इतनी उत्सुकता
गूगल पर इन शहरों से जो शब्द सर्च किया जा रहा है उसमें -'ब्लू वेल चैलेंज गेम' सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है। जबकि 'द वेल गेम', 'ब्लू वेल गेम डाउनलोड', 'ब्लू वेल एपीके', 'ब्लू वेल सुसाइड चैलेंज' जैसे शब्दों की भी भरमार है। यानी यह सारे शब्द सबसे ज्यादा ढूंढे गए कीवर्ड हैं। आंकड़े दर्शाते हैं कि लगातार इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है।

गूगल पर ब्लू व्हेल गेम को ढूंढने में कोलकाता वालों ने तोड़ा रिकार्ड, यूपी में कानपुर आगे

यूपी में कानपुर पहला, इलाहाबाद तीसरा
वैसे तो यूपी में 22 अगस्त से ही ब्लू व्हेल गेम पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके लिये बकायदा डीजीपी सुलखान सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है। लेकिन सर्च के मामले में यूपी भी पीछे नहीं है। इस सर्च लिस्ट में यूपी थोड़ा पीछे है और 26 वें नंबर पर है। जबकि यूपी के शहरों की बात करें तो सूबे का कानपुर शहर सबसे टाप पर है। गाजियाबाद दूसरे, इलाहाबाद तीसरे स्थान पर है। नोएडा, मेरठ व लखनऊ, क्रमशः चौथे, पांचवे व छठे नंबर पर हैं।

क्या हैं ब्लू व्हेल गेम
ऑनलाइन खेला जाने वाला ब्लू व्हेल एक सामान्य गेम की तरह ही डिजाइन हुआ है। जिसमे गेम खेलने वाले शख्स के सामने कई तरह के चैलेंज रखे जाते हैं। हर चैलेंज एक चरण होता है। गेम खेलने वाला जितने भी चैलेंज को पूरा करेगा और उसकी फोटो अपलोड करेगा। उसे अगले चरण को खेलने का मौका मिलेगा। ये सभी चैलेंज 50 दिन के अंदर पूरे करने होते हैं। इसमें अंतिम चैलेंज आत्महत्या का रखा गया है। अब तक कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जिनमे ब्लू व्हेल खेलने वाले ने आत्महत्या कर ली। कथित तौर पर उन्हे गेम का आखिरी चरण भी पूरा करने वाला माना जा रहा है। अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों मध्य प्रदेश, हमीरपुर, केरल ,मणिपुर ,मुंबई आदि से इस गेम को खेलने वालो द्वारा आत्महत्या करने का मामला भी सामने आ चुका है।

Comments
English summary
Kolkata breakdown records, search of blue whale games on Google, Kanpur ahead in UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X