उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केशव मौर्य के गांव में 'प्रधानी' के पीछे बड़ा बवाल, पटिदार पर गोलियों और बम से हमला

मौजूदा वक्त में केशव मौर्य चार भाई हैं और उनकी लंबी चौंड़ी पटिदारी इसी गांव में नवास करती है। इसी संबंध से पीड़ित परिवार का केशव मौर्य से जुड़ाव है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के नजदीकियों पर एक बड़ा जानलेवा हमला किया गया है। बता दें कि गोली और बम के जरिए सभी को जान से मारने की कोशिश की गई जिसमें 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए वहीं दो युवतियों और दो बच्चों की हालत गंभीर रूप से घायल है।

Read more: प्रेमी जोड़े ने एक साथ लगाई फांसी, सुसाइड नोट में साथ दफनाने की लिखी बात

केशव मौर्य के गांव में 'प्रधानी' के पीछे बड़ा बवाल, पटिदार पर गोलियों और बम से हमला

घटना उस समय हुई जब एक परिवार बारात में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहा था। घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए इलाहाबाद ले आया गया है। जहां एसआरएन अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। इस हमले में दोनों युवतियों की आंखे बुरी तरह जल गई हैं। वहीं परिजनों ने इस हमले को राजनीतिक दुश्मनी की वजह बताया है।

पीड़ित परिवार का क्या है केशव मौर्य से रिश्ता?

दरअसल केशव मौर्य के पैत्रिक गांव सरसवां में मौर्य खानदान का सालों से निवास है। मौजूदा वक्त में केशव मौर्य चार भाई हैं और उनकी लंबी चौंड़ी पटिदारी इसी गांव में नवास करती है। इसी संबंध से पीड़ित परिवार का केशव मौर्य से जुड़ाव है। बता दें कि कौशांबी के सरसवां गांव निवासी सूर्यकुमार मौर्य के बेटे शीपू की शादी चित्रकूट के खोही गांव सत्यनारायण मौर्य के घर होनी थी। जिसके चलते सूर्यकुमार मौर्य का परिवार लगभग 100 बारातियों के साथ यहां आया हुआ था। जिनमें गांव के ही पवन कुमार अपने परिवार संग इसमें शामिल हुए थे।

केशव मौर्य के गांव में 'प्रधानी' के पीछे बड़ा बवाल, पटिदार पर गोलियों और बम से हमला

शादी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बारात में आए पवन कुमार परिजनों समेत बोलेरो से वापस लौट रहे थे। तभी सीतापुर चौकी के पास 2 बाइकों से आए चार बदमाशों ने उन्हें ओवर टेक किया और ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी, यही नहीं लोगों पर बम से भी हमला किया गया। हालांकि एकदम से घटना के बारे में कोई कुछ समझ नहीं पाया।

इस गोली और बमबाजी में पवन मौर्य (40), शिखा मौर्य (18), जैनी (11), अंकिता (18), पिंकी (24), तुषार (8), प्रिंस (11) राजू (5) समेत 8 लोग घायल हुए हैं। मामले में ग्राम प्रधान चुनाव की रंजिश बताई जा रही है। चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं मामले में आरोपी एक शख्स रामसिंह गिरफ्तार कर लिया गया है।

गोलीबारी और बम फटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश भाग निकले। हमले में बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई थी। लोग नजदीक पहुंचे तो अंदर चीख पुकार मची थी। ड्राइवर सहित कई लोग खून से लथपथ मदद मांग रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां दो युवती और एक दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया गया।

Read more: मां ने ठान लिया है दिलाकर रहेगी बेटी को न्याय, कब्र खोदकर निकाला गया 'शाजिया' का शव

{promotion-urls}

'पैराडाईज गार्डन' की मूर्तियों का उद्घाटन करने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन

Comments
English summary
Keshav Maurya brother family been attacked for political rage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X