उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश की लाचार पुलिस, दंगों के आरोपी नेता पहुंचे जेल तो ठोका सलाम

Google Oneindia News

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर हिंसा मामले में दंगा बड़काने के आरोप में बीजेपी के दो विधायकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीजेपी के संगीत सिंह सोम और सुरेक्ष राणा को मुजफ्फनगर हिंसा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गिरफ्तारी के बाद जब बीजेपी के ये विधायक के जेल पहुंचे तो जेल में इनका भव्य सवागत किया गया। औराई जेल के जेलर ने हाथ जोड़कर इनका स्वागत किया। औराई जेल के जेलर एलके सिंह खुद जेल के मेन गेट पर पहुंचे और बीजेपी विधायक संगीत सिंह सोम का हाथ जोड़कर स्वागत किया। इतना ही नहीं जेलर के साथ खड़े एक जेल स्टॉफ ने तो आरोपी विधायक को सलामी तक ठोकी।

Jailer greets BJP MLA arrested for Muzaffarnagar riots.

जेलर द्वारा विधायक को हाथ जोड़कर स्वागत करने और पुलिस की सलामी दिए जाने का ये पूरा मामला एक टीवी चैनल के कैमरे में कैद हो गया। कैमरे में कैद इस पूरे मामले में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मुजफ्फरनगर दंगों के आरोप में गिरफ्तार किए गए भाजपा विधायक संगीत सिंह सोम को जब औरई जेल लाया गया तो जेलर अपना हाथ जोड़कर और बाकी स्टाफ सैल्यूट मारकर उनका स्वागत करते है।

जेलर और जेल का स्टाफ उनका स्वागत करने जेल के गेट तक आएथे। टीवी चैनल के कैमरे में कैद हुई इस पूरे मामले के बाद अब प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है। आईजी (जेल) आरपी सिंह से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जेलर का पक्ष लेते हुए कहा कि विधायक सोम अभी एमएलए के पद पर है और जनता के प्रतिनिधि है, ऐसे में उनका स्वागत करना बनता है। हलांकि उन्होंने मामले की जांच की बात भी कहीं। मुद्दा गरमाने पर डिप्टी जेलर एए अंसारी ने बताया कि विधायक को अलग से कोई सुविधाएं नहीं दी जाएंगी।

गौरतलब है कि बीजेपी के विधायक संगीत सिंह सोम पर आरोप है कि उन्होंने मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण दिए थे फर्जी वीडियो जिससे सांप्रदायिक दंगें फैले। सोम के साथ ही भाजपा के ही विधायक सुरेश राणा को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था।

Comments
English summary
The jailer of Orai prison in Jalaun district was welcomed BJP MLA Sangeet Singh Som brought to jail after his arrest for allegedly in Muzaffarnagar violence whereas another jail staff saluted the MLA on his arrival at Orai prison. 
 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X