उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाइक पर 'बोल देना पाल साहब आए थे' लिखवाने वालों का क्या हुआ अंजाम, IPS अधिकारी ने बताया

बाइक पर 'बोल देना पाल साहब आए थे' लिखवाने वालों का क्या हुआ अंजाम, IPS अधिकारी ने बताया

Google Oneindia News

लखनऊ, 16 मार्च: 'बोल देना पाल साहब आये थे..' ये किसी फिल्म का डायलॉग नहीं, बल्कि एक शख्स ने अपने बाइक की नंबर पर नंबर प्लेट की जगह लिखवा रखा था। जब वो रोड़ पर बाइक लेकर अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला तो औरैया जिले की अजीतमल कोतवाली पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों को पकड़कर लॉकअप में बंद कर दिया। तो वहीं, अब आईपीएस अभिषक वर्मा ने बाइक और तीनों युवकों की तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा, 'राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी।'

IPS अभिषक वर्मा ने बाइक की तस्वीर की शेयर

IPS अभिषक वर्मा ने बाइक की तस्वीर की शेयर

आईपीएस अभिषक वर्मा ने बाइक पर बैठे तीन युवकों की तस्वीर ट्वीट की है, जिसपर लिखा था, 'बोल देना पाल साहब आये थे..'। तस्वीर ट्वीट करने के साथ आईपीएस अभिषक वर्मा ने लिखा, ' आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था 'बोल देना पाल साहब आए थे..' उस पर बैठे युवको को यह नहीं पता था की पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नही पाएगी! यह तो वही बात हो गयी-"राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी"।

यूपी पुलिस ने तस्वीरे की शेयर

यूपी पुलिस ने भी बाइक पर बैठे तीनों युवकों की तस्वीर ट्वीट करते हुए पूछा कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?। इतना ही नहीं, यूपी पुलिस ने 'मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल की मेरी कहानी है...'। गाने पर तस्वीर को लेकर एक गान बना है।

मैं 'पाल' दो 'पाल' का राइडर हूँ
'पाल' दो 'पाल' मेरी कहानी है
'पाल' दो 'पाल' मेरी हस्ती है
'पाल दो पाल' मेरी जवानी है

आप 'पाल' साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?

क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

औरैया जिले की अजीतमल कोतवाली प्रभारी नवींन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार तीन युवक आ रहे थे। जिनकी बाइक पर पीछे की प्लेट पर नम्बर की जगह 'बोल देना पाल साहब आये थे' लिखा था। साथ ही तेज आवाज वाला साइलेंसर लगा रखा था। पकड़े गए तीनों युवकों ने अपने नाम अंकित पाल व अनुज पाल पुत्रगण अमर सिंह, शिवम पुत्र बाबू सिंह निवासीगण डेरापुर कानपुर देहात को पकड़ लिया।

साईं मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे तीनों

साईं मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे तीनों

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवक कानपुर देहात से औरैया शहर के आनेपुर गांव स्थित साईं मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। फिर तीनों अजीतमल क्षेत्र की तरफ जाने लगे। पुलिस और SOG की टीम का ऑपरेशन सर्च चला रहा था। तभी एक सिपाही की नजर इस बाइक पर पड़ी, जिसकी नंबर प्लेट पर लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब' आए थे। इसके बाद तीनों को कोतवाली चलने का कहा। इस पर वह घबरा गए।

पुलिस से गलती हो गई..साहब जाने दो

पुलिस से गलती हो गई..साहब जाने दो

नंबर प्लेट पर बोल देना पाल साहब आए थे क्यों लिखा है। पूछा तो कहा कि गलती हो गई..साहब जाने दो। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तीनों को नियम बताया गया। इसके बाद कोतवाली पहुंचे युवकों को बिठा लिया गया। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की गई। इसके बाद कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें:- सोना-चांदी घर पर छोड़कर निकल गए गोल्डन बाबा मनोज सेंगर, अब तलाश में जुटी पुलिसये भी पढ़ें:- सोना-चांदी घर पर छोड़कर निकल गए गोल्डन बाबा मनोज सेंगर, अब तलाश में जुटी पुलिस

Comments
English summary
IPS officer tweeted about riders who wrote on the number plate of bike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X