उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हस्तिनापुर: एक सीट जिससे तय होती है यूपी की सरकार

इस बार भी लोगों का मानना है कि इस सीट से जिस पार्टी का प्रत्याशी जीत हासिल करेगा, प्रदेश में उसी की सरकार बनेगी। अब देखना है कि अब तक चली आ रही यह परंपरा टूटती है या नहीं।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

हस्तिनापुर। वर्तमान में हस्तिनापुर सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु दयाल वाल्मीकि है। प्रभु दयाल वाल्मीकि साल 2012 के चुनाव में हस्तिनापुर सीट से जीते तो सूबे में सपा की सरकार बनी। इससे पहले साल 2007 में हस्तिनापुर से बीएसपी के योगेश वर्मा ने जीत दर्ज की। इसके बाद प्रदेश में सत्ता का सिंहासन बीएसपी के पास ही रहा। इसबार भी इस सीट पर बीएसपी योगेश वर्मा और सपा से प्रभु दयाल वाल्मीकि चुनाव लड़ रहे हैं। इन दो विधानसभाओं के अलावा यदि इनसे पहले हुए विधानसभा चुनाव के इतिहास पर नजर डाले तो यही देखने को मिलता है कि जिसका एमएलए उसकी प्रदेश में सरकार। साल 1957 से 1967 तक हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विधायक रहे तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही। इस बार भी लोगों का मानना है कि इस सीट से जिस पार्टी का प्रत्याशी जीत हासिल करेगा, प्रदेश में उसी की सरकार बनेगी। अब देखना है कि अब तक चली आ रही यह परंपरा टूटती है या नहीं।

हस्तिनापुर जिले की एससी कोटे की रिजर्व सीट है

हस्तिनापुर जिले की एससी कोटे की रिजर्व सीट है

हस्तिनापुर विधानसभा सीट जिले की एससी कोटे की रिजर्व सीट है। इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता मुस्लिम और गुर्जर हैं। उसके बाद तीसरे नंबर पर करीब 55 हजार संख्या के साथ दलित मतदाताओं की संख्या है। बीएसपी के योगेश वर्मा जहां पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में हैं। वहीं वर्तमान एमएलए प्रभु दयाल वाल्मीकि एक बार फिर से एमएलए चुने जाने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं। बीजेपी ने भी इस बार हस्तिनापुर सीट को अपने खातें में लाने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि यहां टिकट वितरण को लेकर गोपाल काली ने पार्टी का विरोध भी किया, लेकिन फिलहाल पार्टी सब कुछ सामान्य होने की बात कह रही है।

क्या कहते हैं आंकड़ें

क्या कहते हैं आंकड़ें

सीट का राजनीतिक इतिहास
2012- प्रभुदयाल वाल्मिकी- सपा
2007- योगेश वर्मा- बीएसपी
1996- अतुल कुमार- निर्दलीय
1989- झग्गर सिंह- जनता दल
1985- हरशरण सिंह- कांग्रेस
1980- झग्गर सिंह- कांग्रेस
1977- रेवती शरण मौर्य- जनता पार्टी
1974- रेवती शरण मौर्य- कांग्रेस
1969- आशाराम इंदू- भारतीय क्रांति दल

हस्तिनापुर सीट पर मतदाताओं की संख्या

हस्तिनापुर सीट पर मतदाताओं की संख्या

पुरुष मतदाता : 1,84 ,910
महिला मतदाता : 1,48,212
अन्य मतदाता : 46 ये भी पढ़ें:इलाहाबाद: तीन सीटों पर संकट में सपा-कांग्रेस गठबंधन, दोनों दलों से हुआ नामांकन

Comments
English summary
importance of hastinapur assemble seats in uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X