उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: आधी प्रॉपर्टी जाती दिखी तो कैंसर पेशेंट भाई को परिवार समेत घर से ही निकाल दिया

तबसे आजतक पीड़ित दंपति दो मासूम को लेकर गली-गली की खाक छान रहे हैं। इस हालत पर पहुंचने के बाद पीड़ित इलाज छोड़ पुलिस और अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

अमेठी। अमेठी में एक भाई ने वो कर डाला है जो दुश्मन भी एक बार करने से पहले सोचेगा। दरअसल मामला ये है कि मेन मार्केट में करोड़ों की बिल्डिंग है, जिस पर कलयुगी भाई की निगाह गड़ गई। फिर क्या था करोड़ों की बिल्डिंग हथियाने के लिए भाई ने कैंसर पेशेंट भाई और दिव्यांग भाभी को धक्के मार बाहर कर दिया। मजबूर-बेसहारा दंपति, दो मासूम बच्चों संग पुलिस-प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं लेकिन गरीब की सुनता कौन है?

VIDEO: आधी प्रॉपर्टी जाती दिखी तो कैंसर पेशेंट भाई को परिवार समेत घर से ही निकाल दिया

करोड़ों की बिल्डिंग का मामला

खून के पवित्र रिश्तों को तार-तार करने वाली ये तस्वीर अमेठी के किसी गांव की नहीं बल्कि मुसाफिरखाना कोतवाली के गल्ला मंडी की है। यहां एक बेशकीमती बिल्डिंग है जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। इसके मालिकाना हक को लेकर दो सगे भाई देवी प्रसाद और गंगाराम गुप्ता में जंग छिड़ गई और इस जंग में गंगाराम गुप्ता देवी प्रसाद पर भारी पड़ा। मुख्य कारण ये है कि गंगाराम के पास अथाह पैसा है। जिससे उसने अधिकारियों के पेट भर रखे हैं और देवी प्रसाद की मजबूरी ये है की गुरबत की मार के साथ-साथ उसे कैंसर जैसे भयावह रोग ने घेर रखा है। दो बच्चे हैं जो अभी मासूम हैं, एक पत्नी का सहारा तो वो पैरों से लाचार है।

दो मासूम बेटियों की है जिम्मेदारी

दो मासूम बेटियों के पेट पालने का जिम्मा देवी प्रसाद के कांधों पर थी लेकिन घातक बीमारी ने अपना ऐसा कहर ढाया कि वो क्या कमाए और क्या लाए। लोगों की मानें तो छोटे भाई कि इस मजबूरी को भांप बड़े भाई गंगाराम की आंखे जमीन और जायदाद पर टिक गई और एक दिन उसने इन दोनों को घर से धक्का देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। तबसे आजतक पीड़ित दंपति दो मासूम को लेकर गली-गली की खाक छान रहे हैं। इस हालत पर पहुंचने के बाद पीड़ित इलाज छोड़ पुलिस और अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। कभी उसे कोतवाली तो कभी एसपी ऑफिस बुलाया जाता है। लेकिन कार्रवाई आजतक नहीं हो सकी। आपको बता दें कि यहां से पुलिस स्टेशन हो या एसडीएम-सीओ का ऑफिस और आवास सबकी दूरी लगभग 1 किलोमीटर की है।

फर्जी ढंग से बड़े भाई ने कराई वसीयत

गौरतलब है कि मुसफिखाना गल्ला मंडी बाजार में दर्जन भर दुकाने और करोड़ों की बिल्डिंग होते हुए कैंसर से पीड़ित देवी प्रसाद और उसकी विकलांग पत्नी और 2 छोटी मासूम बच्चियां आशियाना न होने से अनाथ सी जिंदगी बसर कर रही हैं। उसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि बड़े भाई गंगाराम गुप्ता की नियत में खोट था। उसने करोड़ों की बिल्डिंग को वसीयत के जरिए अपने नाम करा लिया और घर के किसी मेंबर को कानों-कान खबर तक नहीं हुई। लेकिन टाइम बीतने के बाद जब पिता का देहांत हो गया और दोनों भाइयों में छोटी-छोटी बातों पर तकरार-मारपीट होनी शुरू हुई तो मामला कोतवाली तक पहुंचा तब छोटे भाई देवी प्रसाद जानकारी करने तहसील पहुंचा। वहां बड़े भाई द्वारा गंगाराम की हेरा-फेरी की कारगुजारियों को जानकर वो ठगा सा हो गया। इसी के बल पर बड़े भाई ने उसे रोड पर लाकर खड़ा कर दिया।

डीएम ने दिया था आधे का हक

वसीयत की जानकारी होने के बाद देवी प्रसाद गुप्ता ने आपत्ति जताते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने भी आपत्ति को स्वीकार करते हुए उसे प्रॉपर्टी में आधे का हिस्सेदार होने की बात कही। लेकिन देवी प्रसाद बेबस ऐसे पड़ गया की अब उससे करोड़ों की बिल्डिंग में पैर रखे तो कैसे? एक बार कोशिश की भी तो बड़े भाई के साथ कुछ दबंग और बड़े भाई के 3 बेटों ने रास्ता रोक दिया। देवी प्रसाद गुप्ता का आरोप है कि जिले के सभी अधिकारियों से कब्ज़े को लेकर हर कोशिश कर के हार चुका हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं। आखिर करें तो हम क्या करे? बस अब एक ही रास्ता बचता है की परिवार के साथ खुदखुशी कर लें।

Read more: कातिल खुद जाते थे घर, जताते थे शोक और करते थे न्याय के लिए प्रदर्शन

देखिए VIDEO...

Comments
English summary
Get Out his Brothers family for Property
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X