उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Covid Update UP: सरकार के पास वैक्सीन के स्टॉक की कमी नहीं , जानिए डॉक्टर्स ने क्या दी सलाह

Covid Update UP: मुख्यमंत्री ने विभागों को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को टीके विशेषकर बूस्टर डोज लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। यूपी में वैक्सीन का पूरा स्टॉक है।

Google Oneindia News

कोरोना वायरस

Covid Update UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को संक्रमण का इलाज करा रहे एकमात्र मरीज के ठीक होने के बाद से राज्य की राजधानी में फिर से सक्रिय मामलों की संख्या शून्य तक पहुंच गई है। हालांकि यूपी के कई ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस शून्य हैं लेकिन कोरोना की आहट के बीच यह खबर काफी राहत देने वाली है। चिकित्सकों का हालांकि कहना है कि लोगों को प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए क्योंकि संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है।

संक्रमण का खतरा टला नहीं, सतर्क रहें

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने कहा कि लखनऊ में पिछले चार दिनों से एकमात्र कोविड रोगी बरामद हुआ है। अब, यहां कोई सक्रिय कोविड मामले नहीं हैं। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा, 'लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए क्योंकि संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है।

लखनऊ में दूसरी बार एक्टिव मामले हुए शून्य

लखनऊ ने इससे पहले केवल एक बार, 6 दिसंबर को शून्य सक्रिय कोविड केस की स्थिति प्राप्त की थी। जो लोग कोविड से ठीक हो गए थे, उनमें फिर से संक्रमण का पता चला था। शहर का पहला कोविड-19 मामला एक डॉक्टर का था जो कनाडा से लौटा था जबकि दूसरा मामला भी एक डॉक्टर का और तीसरा यूके से लौटे बॉलीवुड सिंगर का। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. निशांत ने कहा, "कोविड के मामलों में गिरावट न केवल अधिकारियों के प्रयासों का परिणाम है, बल्कि प्रत्येक निवासी ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया है।"

अस्थायी कर्मचारियों को भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड काल के दौरान राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए रखे गए अस्थायी कर्मचारियों को अगले कुछ वर्षों में सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड के दौरान काम करने वाले सभी आउटसोर्स और अस्थायी कर्मचारियों का लंबित भुगतान तत्काल किया जाए।

Recommended Video

Coronavirus India Update: West Bengal में Omicron BF.7 वेरिएंट के 4 केस मिले | वनइंडिया हिंदी *News

सीएम ने कहा कि,

महामारी के दौरान सेवा देने वाले सभी अस्थाई एवं आउटसोर्सिंग कार्मिकों को बकाया मानदेय का भुगतान तत्काल किया जाए। यदि कार्मिकों को किसी ऐसी एजेंसी द्वारा भुगतान नहीं किया गया है जिसका भुगतान सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है, तो इसका संज्ञान लिया जाए तथा बकाया राशि का भुगतान किया जाए। मानदेय सेवा के बाद कर्मियों का अधिकार है और समय पर भुगतान किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने विभागों को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को टीके विशेषकर बूस्टर डोज लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उत्तर प्रदेश ने जहां सबसे अधिक संख्या में कोविड टीके की खुराकें दी हैं, वहीं सरकार के पास 11 लाख से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं और जरूरत के मुताबिक और भी खरीदी जा सकती हैं। लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना चाहिए।

वायरस के बदलते ट्रेंड पर नजर

जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2022 में 9.06 लाख टेस्ट किए गए जिनमें 103 पॉजिटिव केस ही निकले। इस दौरान राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.01% रहा। सोमवार तक राज्य में 49 सक्रिय मामले थे। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में 42,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है। वायरस के बदलते चलन पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए। हाल ही के मॉक ड्रिल में जो भी कमियां पाई गई हैं, उन्हें तुरंत ठीक किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-यूपी के अस्‍पतालों में मास्‍क अनिवार्य, डिप्‍टी CM ब्रजेश पाठक ने बताया- कोरोना के खिलाफ क्या है तैयारीयह भी पढ़ें-यूपी के अस्‍पतालों में मास्‍क अनिवार्य, डिप्‍टी CM ब्रजेश पाठक ने बताया- कोरोना के खिलाफ क्या है तैयारी

English summary
Covid Update UP: There is no shortage of vaccine stock with the government, cm yogi update
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X