उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कंपनी के अधिकारी ही कराते थे ब्रांडेड सामानों की नकली पैकिंग और फिर पड़वाते थे छापा

कई कंपनियों से अनुबंध करके ये लोग नकली सामान दूसरों को पैक करने के लिए देते थे। रैकेट का एक व्यक्ति सामान पैक करने के लिए देता और दूसरा पुलिस से मिलकर छापेमारी करवाता।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

मिर्जापुर। ब्रांडेड कंपनियों के अनुबंधकर्ता पहले ब्रांडेड सामानों की नकली पैकिंग कराते थे, उसके बाद उन्हीं में से एक पुलिस से मिलकर वहां छापेमारी करवाता था। दूसरे छापे पर पुलिस की छानबीन में पोल खुली तो सभी भौंचक रह गए। मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही एक रैकेट का खुलासा किया है। इसमें कटरा कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही दो जालसाजों को रतनगंज के रिक्शा गैरेज में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया जो खुद नकली सामान की पैकिंग कराते थे और छापेमारी कराकर दूसरे को नकली पैकिंग में फंसाकर फर्जी गुडवर्क का पैसा कंपनी से ऐंठते थे।

Company officials used to make fake packing of branded goods and then Raid in Mirzapur


हजारों शीशी, रैपर बरामद किया

अनुबंधकर्ताओं के सूचना पर कटरा कोतवाल श्रीकांत राय और एसएसआई योगेश यादव ने छापेमारी कर हिमालया फेसवॉस के एक हजार 73 पैकेट, झंडू बाम की तीन हजार खाली और भरी शीशी, हेयर रिमूवर की 565 खाली और भरी शीशी, नीला ढक्कन तीन हजार, सफेद ढक्कन, नौ सौ शीशी खाली झंडू बाम, 209 शीशी भरी, फेसवॉस के पीले ढक्कन 1665, नीला ढक्कन 189, 1105 शीशियों के खाली ढक्कन, 1300 हरी शीशी, 1680 वॉसगैलन प्लास्टिक में भरा हुआ, 50 गैलन में तीन लीटर से ज्यादा भरी सफेद क्रीम, फेसवॉस का रैपर, 20 बाल्टी क्रीम, गुलाबवरी का रैपर 389, अन्य तेल आदि का रैपर बरामद किया।


रिक्शा चालक के पास सामान मिलने पर हुआ आश्चर्य

पुलिस ने छापेमारी में जब इतना सारा सामान एक रिक्शा चालक के पास से बरामद किया तो पुलिस को आश्चर्य हुआ। पुलिस ने नकली सामान की पैकिंग कर लालगंज दुबार के रहने वाले मिश्री लाल को गिरफ्तार किया। मिश्री लाल ने बताया कि उसे पैकिंग करने के लिए सामान दिया गया था। कोतवाली के अंदर दूसरे अनुबंधकर्ता को रिक्शा चालक ने पहचान लिया। उसने बताया कि चार दिनों तक सामान लाने की खातिर इन्होंने मेरा रिक्शा किराय पर लिया था। इसके बाद पुलिस ने जब अनुबंधकर्ताओं से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी जालसाजी स्वीकार की। बताया कि इसी तरह से देहात कोतवाली के बरकछा में भी छापेमारी करवाकर एक व्यक्ति को नकली सामान के पैकिंग में फंसाया गया था।

Company officials used to make fake packing of branded goods and then Raid in Mirzapur


कैसे करते हैं काम?

कटरा कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया इन लोगों का बड़ा रैकेट है। कई कंपनियों से अनुबंध करके ये लोग नकली सामान दूसरों को पैक करने के लिए देते है। उसके बदले उसे पैसा देते हैं। रैकेट का एक व्यक्ति सामान पैक करने के लिए देता है और दूसरा पुलिस से मिलकर छापेमारी करवाता है। देहात कोवालील के बरकछा में भी इन लोगों ने इसी तरह से छोपमारी कराकर एक व्यकित को फंसाया था।

ये है गिरफ्तार जालसाज

मिर्जापुर के कटरा कोतवाली से जिन जालसाजों को पकड़ा गया है, उसमें पंकज श्रीवास्तव, रंजित चक्रवर्ती शामिल हैं। इनके दो साथी और हैं जो फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

एक दिन पहले भी छापेमारी में दूसरे को फंसाया था

ब्रांडेड कंपनी के अनुबंधकर्ताओं ने कटरा कोतवाली क्षेत्र से एक दिन पहले देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा बंदरहिया बारी गांव में छापेमारी कराकर टाटा चाय, आंवला तेल आदि सामान के हजारों रैपर, शीशी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। मामले का खुलासा होने के बाद देहात कोतवाली पुलिस ने भी जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

<strong>Read more: बाबरी-राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा ने सुलह के लिए 20 करोड़ में किया सौदा: AAP</strong>Read more: बाबरी-राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा ने सुलह के लिए 20 करोड़ में किया सौदा: AAP

Comments
English summary
Company officials used to make fake packing of branded goods and then Raid in Mirzapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X