उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

NOC बनाने के नाम पर बेखौफ होकर रिश्वत ले रहे हैं अग्निशमन अधिकारी, वीडियो वायरल

Google Oneindia News

बुलंदशहर। यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी भले ही भ्रष्ट्राचार मुक्त शासन देने का दावा करें मगर रिश्वत खोर अधिकारियों में योगी सरकार का कोई भय नही रह गया है। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर जिले का है, जहां बुलंदशहर के चीफ फायर आफिसर एवं सिकंद्राबाद के फायर स्टेशन आफिसर एक टायर फैक्ट्री को NOC देने के नाम पर वीडियो में रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह रिश्वत लेने का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bulandshahr chief Fire officer taking bribe for making NOC

वायरल वीडियों में दोनो अधिकारी एनओसी जारी करने के नाम पर रिश्वत में 500 रुपए के नए नोटों की गड्डी लेते नजर आ रहे हैं। बता दे कि यह वीडियो पीडितों ने ही बनाया और इस वायरल भी किया हैं। हैरानी की बात यह है वीडियो वायरल होने के बाद भी बे-खौफ रिश्वत लेने वाले अधिकारी अब मामले से अनभिज्ञता जता रहे है।

Read Also- 'तनु ठाकुर' से 'सिमरन खान' बनी महिला की हिंदू संगठन ने कराई घर वापसीRead Also- 'तनु ठाकुर' से 'सिमरन खान' बनी महिला की हिंदू संगठन ने कराई घर वापसी

ये हैं मामला
बुलंदशहर के सिकंद्राबाद में एक विदेश कम्पनी को अपनी फैक्ट्ररी लगाने के लिए एनओसी लेनी थी। इस लिए कम्पनी के कर्मचारी बुलंदशहर स्थित चीफ फायर आफिसर मौ.शाहिद के पास गए। बताया कि कम्पनी को एनओसी देने के नाम पर मौ.शाहिद ने 6 से 7 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की। बता दें कि कम्पनी के कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी यूपी फायर सेफ्टी ट्रेड एसोसियेशन के अध्यक्ष पास गए और मामले की जानकारी दी। एसोसियेशन के अध्यक्ष ने बताया कि कम्पनी के सभी कागज पूरे थे, उसके बाद भी कम्पनी के कर्मचारियों से रिश्वत मांगी गई। बताया कि अधिकारियों ने काम करने के नाम पर उनसे पैसे भी लिए हैं।

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया वीडियो
बता दे कि इस मामले में सिकंद्राबाद की विधायक विमला सिंह सोलंकी ने शासन को इस बात की शिकायत भी की हैं। जिसके बाद शासन स्तर से इस पूरे मामले की जांच एडीएम प्रशासन कर रहे हैं। साथ ही एसएसपी ने भी इस मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंप दी हैं। साथ ही वायर वीडियो की फॉरेंसिक जांच के लिए भेज गया हैं। बता दे कि यूपी फायर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने रविवार को एडीएम प्रशासन को मिलकर वीडियो सीडी उपलब्ध कराई हैं।

Read Also- एक दूसरे के प्यार में दीवाने थे देवर-भाभी, घरवालों को पता लगा तो उठाया ये कदम

मैंने हीं मांगी रिश्वत: मौ. शाहिद

वारल वीडियो में बडे़-बडे़ दावे कर रहा बे-खौफ रिश्वतखेर अधिकारी मौ.शाहिद कैमरे पर दावा कर रहा है कि उसने रिश्वत नही मांगी, और न ही वायरल वीडियो उन्हे दिखाया गया है। हालांकि शिकायत की जांच चल रही है। जब कि सिकन्द्राबाद के अग्निशमन अधिकारी मौ.अजीज द्वारा वसूली जा रही रिश्वत को लेकर अनभिज्ञता जता रहे है।

क्या कहते हैं अधिकारी
एडीएम प्रशासन अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि सीएफओ के खिलाफ एक जांच शासन से आई हैं, जिसके संबंध में जांच की जा रही हैं। बताया कि इस संबंध में शिकायत कर्ताओ को भी बुलाया गया है और उनके ब्यानो को दर्ज किया जायेगा। बता कि इस संबंध में एक वीडियो भी प्राप्त हुआ हैं, जिसका सत्यापन कराया जायेगा। साथ ही इस वीडियो को साक्ष्य के रुप में संकल्ति किया जायेगा।

<strong>Read Also- मातम में बदली शादी, हर्ष फायरिंग में मासूम की मौत पर परिजनों ने जमकर काटा बवाल</strong>Read Also- मातम में बदली शादी, हर्ष फायरिंग में मासूम की मौत पर परिजनों ने जमकर काटा बवाल

Comments
English summary
Bulandshahr chief Fire officer taking bribe for making NOC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X