उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राम अभी वनवास में हैं, अयोध्या में इस धर्मसभा से साधु-संतों को भरोसा हो जाएगा कि वे जरूर आएंगे: कटियार

Google Oneindia News

अयोध्या। विहिप और शिवसेना की अगुवाई में रामनगरी अयोध्या में होने जा रही धर्मसभा को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कई बातें कहीं हैं। उन्होंने मीडिया से कहा​ कि लाखों रामभक्तों के इस जुनून में उनकी पूरी सुहानुभूति है। माना कि भगवान राम अभी तक वनवास में हैं, लेकिन ये भी याद कर लें कि जब उन्हें वनवास हुआ था तब कई अच्छे काम हुए थे। रावण समेत राक्षसों को समूल नष्ट कर दिया गया था। अब 40,000 लोग विभिन्न स्थानों पर श्रीराम के लिए ही हैं। मुक्ति हुई तो हनुमान चालीसा की गूंज सुनाईं देंगी। बकौल कटियार, इस धर्मसभा में साधु संतों को बुलाया गया, उन्हें भरोसा दिलाएंगे कि रामलला जल्द ही विराजमान होंगे।

dharma sabha in ayodhya, अयोध्या में धर्मसभा, अयोध्या में धर्म सभा, अयोध्या, विहिप, शिवसेना, रामनगरी, धर्मसभा, भाजपा, भगवान राम, Ayodhya, VHP, Shiv Sena, Dharm Sabha, BJP, Lord Ram, vinay katiyar, BJP, congress

शिवसेना पर किया यह पलटवार
शिवसेना नेता संजय रावत के बयान, ''शिवसैनिकों ने 17 मिनट में बाबरी ढांचा गिरा ​दिया था, भाजपा कानून नहीं बनवा सकी'' पर कटियार ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि जब ढांचा गिर रहा था तो संजय राउत कहां थे? शिवसेना बस भीड़ जुटा सकती है, कुछ करने का व्यवहार उनमें नहीं हैं। बाला साहेब भी तो अयोध्या नहीं आए थे। जब बाल ठाकरे कभी अयोध्या नहीं आए, अब उद्धव ठाकरे यहां आ रहे हैं। करेंगे क्या यहां।

राम मंदिर में देरी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
कटियार ने कांग्रेस पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि राम मंदिर में देरी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। सिब्बल खुलकर कहते हैं कि मंदिर मामले में सुनवाई नहीं हो, तो सरकार एकतरफा यह नहीं कर सकती। यह एक दल सबसे ज्यादा अडंगा लगा रहा है।

dharma sabha in ayodhya, अयोध्या में धर्मसभा, अयोध्या में धर्म सभा, अयोध्या, विहिप, शिवसेना, रामनगरी, धर्मसभा, भाजपा, भगवान राम, Ayodhya, VHP, Shiv Sena, Dharm Sabha, BJP, Lord Ram, vinay katiyar, BJP, congress

2 लाख लोगों के पहुंचने का दावा
विहिप से जुड़े सूत्रों के मुता​बिक, धर्म सभा में दो लाख रामभक्त अयोध्या पहुंचे हैं। 9.60 लाख वर्ग फीट मैदान में यह धर्म सभा होगी। हालांकि, आज दोपहर तक रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। यह भीड़ बढ़ती जा रही है।

ड्रोन कैमरों से हुजूम पर रहेगी नजर
विश्व हिन्दू परिषद और शिवसेना के कार्यक्रम के लिए देशभर से हिंदूवादी पहुंच रहे हैं। ऐसे में अयोध्या में माहौल संवेदनशील है। इसके लिए ड्रोन से निगरानी और चप्पे-चप्पे पर कमांडो तैनात किए गए हैं। करीब 70 हजार जवान सुरक्षा-व्यवस्था में लगाए गए हैं।

विवादित स्थल से न हो छेड़छाड़ : गृह मंत्रालय
वहीं गृह मंत्रालय ने भी चेतावनी दी है कि सभा शांतिपूर्वक कराई जाए। विवादित स्थल से छेड़छाड़ न हो, इसका ध्यान रखा जाए। प्रशासन ने धारा 144 तक लागू कर दी है।

ट्रेनों से अयोध्या पहुंचे शिवसैनिक
बीती रात विशेष ट्रेन से 2900 शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे। वहीं, सरसंघचालक भागवत एक घंटा लखनऊ में रुके। अब तक करीब 10,000 महाराष्ट्रियंस के यहां पहुंचने का अंदाजा लगाया गया है। वहीं, नागपुर में भी संघ की धर्म सभा हुई है।

पढ़ें: उद्धव अयोध्या में नहीं कर पाएंगे कोई रैली, मंजूरी नहीं मिलने पर अब क्या होगा शिवसेना का स्टैंड?

Comments
English summary
BJP's Vinay katiyar on dharma sabha in ayodhya, statement about shivsena & ram mandir issue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X