उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी पुलिस को नहीं पता शनिदेव और यमराज में अंतर, कर दी ये बड़ी भूल

Google Oneindia News

बरेली। दुनियाभर में न्याय के देवता के रूप में पहचान रखने वाले शनि देव के साथ बरेली पुलिस मज़ाक दिया। यहां बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के धोपा मंदिर से भगवान शनि की मूर्ति चोरी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर और विवाद की स्थिति से बचने के लिए एक नई प्रतिमा स्थापित करा दी लेकिन जल्दबाजी में पुलिस ने शनि देव की जगह यमराज की मूर्ति लाकर मंदिर में स्थापित करा दी। मंदिर के पुजारी को जब पूरी बात समझ आई तो पुजारी ने पुलिस पर भक्तों को गुमराह करने आरोप लगाया।

bareilly up police placed yamraj statue in the place of shanidev statue in temple

मिली जानकारी के मुताबिक मामला बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के का है। मंदिर के पुजारी मौनी बाबा के अनुसार सोमवार की रात धोपामंदिर से किसी खुरापाती शख्स ने शनि देव की मूर्ति चोरी कर ली थी। मूर्ति चोरी की खबर की जानकारी होने पर कैंट पुलिस के दो सिपाही आए और मंदिर से जुड़े लोगों से जानकारी जुटाई। इसी दौरान पुलिस ने मूर्ति बनाने वाले से सम्पर्क किया। रात को किसी समय मंदिर में मूर्ति लगवाकर चले गए। सुबह को जब मंदिर के पुजारी भक्तों के साथ मंदिर पहुंचे तो उन्हें महसूस हुआ कि मंदिर लगी मूर्ति शनि देव की नहीं है।

इसके बाद पूजा अर्चना के लिए पहुंचे भक्तों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। मंदिर के पुजारी मौनी बाबा का कहना है पुलिस भक्तों को गुमराह कर रही है। पुलिस ने शनि देव की मूर्ति चोरी होने के बाद जल्दबाजी में यमराज की मूर्ति स्थापित करा दी है। शनिदेव की पूजा भैंसा वाहन के साथ होती है। वहीं सीओ कुलदीप कुमार का कहना है कि कैंट थाने में मंदिर से मूर्ति चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुई है मंदिर से मूर्ति बदलने से जैसी कोई बात उनके संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो जाँच करा ली जाएगी। वहीं पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि 14 मई को कैंट थाने के धोपामंदिर से मूर्ति चोरी होने की खबर मिली थी जब 15 मई को पुलिस ने दोबारा मंदिर में जाकर देखा तो मूर्ति अपनी जगह स्थापित थी।

<strong>ये भी पढ़ें- लव मैरिज के बाद पत्नी को हुआ कैंसर तो अस्पताल में छोड़कर भागा पति, बिलख रहे हैं बच्चे</strong>ये भी पढ़ें- लव मैरिज के बाद पत्नी को हुआ कैंसर तो अस्पताल में छोड़कर भागा पति, बिलख रहे हैं बच्चे

Comments
English summary
bareilly up police placed yamraj statue in the place of shanidev statue in temple
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X