उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ के कलंत्री निवास को अटल ने बनाया था अपना ठिकाना, चुनाव लड़ने का फैसला भी हुआ था इसी घर में

Google Oneindia News

लखनऊ। अनंत के सफर पर निकले राजनीति के अजेय योद्धा अटल बिहारी वाजपेयी का लखनऊ से पुराना रिश्ता है जब देश आजाद भी नहीं हुआ था तब का। लखनऊ की हर गली-हर चौराहे से वो अच्छी तरह वाकिफ थे। अटल जी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की सरपरस्ती में राजनीति का ककहरा लखनऊ से सीखना शुरु किया था। लखनऊ अटल की जन्मभूमि भले ही न रही हो लेकिन उनकी कर्मभूमि जरुर थी। शायद इसीलिए वो अक्सर कहते थे कि 'ये लखनऊ मेरा है और मैं इस लखनऊ का हूं।' दूसरी वजह यह भी थी कि जिस लखनऊ पर सब लोग फिदा थे, वो शहर और उस शहर के लोग अटलजी पर फिदा हो चुके थे। अटलजी जब भी किसी कार्यक्रम में शामिल होते थे तो कहते थे 'मैं लखनऊ का था, हूं और हमेशा रहूंगा'।

Atal had made the Kalantri residence of Lucknow in its place

ऐसा कहा जाता है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति की एबीसीडी लखनऊ के अमीनाबाद की मारवाड़ी गली के मशहूर कलंत्री निवास से सीखना शुरु किया था। पं. दीनदयाल उपाध्याय की छत्रछाया में रहकर उन्होंने यहीं से राजनीति में कदम रखा था। 1950 के शुरुआती दशक में जब वो कानपुर से पढ़ाई पूरी कर यहां आए और राष्ट्रधर्म से जुड़ गए। हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दिवंगत कृष्ण गोपाल कलंत्री अटल जी के घनिष्ठ मित्रों में से एक थे।

कृष्ण गोपाल कलंत्री के बेटे राजेन्द्र कलंत्री बताते हैं कि 1950 के दशक में जब वह लखनऊ आए तो कई मित्रों के घर उनके ठिकाने बने, लेकिन शुरुआती दिनों में कलंत्री निवास उनकी पहचान बना था। सुबह से लेकर देर रात तक जनसंघ की लंबी बैठकें घर के ऊपरी हिस्से पर बने हॉल में चला करती थीं।अटलजी बीच-बीच में शंभू हलवाई को कमरे की खिड़की से आवाज लगा देते। कभी जलेबी तो कभी रबड़ी। खुद भी खाते और हम सबको भी बुला कर खिलाते थे।

राजेंन्द्र गोपाल कलंत्री आगे बताते हैं कि जब 1951-52 में लोकसभा चुनाव होने वाले थे तब घर पर एक बड़ी बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि अटल जी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और उनके पिता विधायक का। पर्चा दाखिल करने के लिए घर से ही जुलूस निकला जो अमीनाबाद समेत कई इलाकों में घूमते हुए खत्म हुआ। उसके बाद चुनाव हुए लेकिन नतीजे अटल जी के पक्ष में नहीं आए। लेकिन अटल जी चुनाव हारने के बाद भी काफी समय तक अमीनाबाद में रहे।

घर पर हुई बैठक में तय हुआ था कि अटलजी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
राजेन्द्र कलंत्री कहते हैं कि 1951-52 में लोकसभा चुनावों के दौरान घर पर एक बड़ी बैठक हुई, जो दोपहर से लेकर लगभग रात तक चली। वह बताते हैं कि उसी में तय हुआ कि अटल जी लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और पिताजी विधायकी लड़ेंगे। पर्चा दाखिल हुआ और जुलूस घर से ही निकला, अमीनाबाद समेत कई इलाकों में घूमा। पिताजी और अटलजी दोनों ने एक दूसरे के लिए खूब वोट मांगे। नतीजा मनमाफिक नहीं रहा, लेकिन उसके बाद भी अपनी पत्रिका के लिए अमीनाबाद में उनका प्रवास लंबे समय तक रहा।

<strong>ये भी पढे़ं- अटल लेखिनी बोल रही है- इस तीर्थराज के लिए अधूरा ही रह गया हृदय रत्न का ये सपना </strong>ये भी पढे़ं- अटल लेखिनी बोल रही है- इस तीर्थराज के लिए अधूरा ही रह गया हृदय रत्न का ये सपना

Comments
English summary
Atal had made the Kalantri residence of Lucknow in its place
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X