उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हाईकोर्ट ने किया 13 जिला जजों ट्रांसफर, देखिए कौन कहां गया

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं। हाईकोर्ट ने इस बार 13 जिला जजों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी की है। सभी को नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। रजिस्ट्रार जनरल मो. फैज आलम ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि ट्रांसफर होने वाले जिला जजों में सिद्धार्थ नगर , झांसी, बागपत, शामली, फिरोजाबाद, बाराबंकी, रामाबाई नगर, लखनऊ आदि जिले के जिला जज शामिल हैं।

कौन कहां गया

1 - कृष्ण कुमार अस्थाना
इन्हे सिद्धार्थ नगर का जिला व सेशन जज बनाया गया है। अभी तक यह उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम कानपुर के महाप्रबंधक (विधि) के पद पर थे।

2 - राजेंद्र कुमार चतुर्थ
यह कामर्शियल टैक्स टिब्यूनल का चेयरमैन बने। यह अभी तक सिद्धार्थ नगर का जिला व सेशन जज थे।

3 - नरेंद्र कुमार जौहरी
यह जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनऊ बने। अभी तक यह कामर्शियल टैक्स टिब्यूनल लखनऊ के चेयरमैन थे।

4 - जयश्री आहूजा
इनका ट्रांसफर मऊ के जिला जज के रूप में हुआ है। यह अभी तक रामपुर की एडिशनल जिला जज थी।

5 - राजेंद्र कुमार तृतीय
इन्हे मऊ के जिला जज के पद से हटाकर सीतापुर के जिला जज बनाये गये।

6 - उपेंद्र कुमार
जिला जज बागपत बने। इससे पहले वह जिला जज झांसी के पद पर थे।

7- विद्याशंकर पटेल
शामली कोर्ट में ओएसडी बने अभी तक यह बस्ती के एडिशनल जिला जज थे।

8 - राधेश्याम यादव
देवरिया के जिला जज बने। इनकी पोस्टिंग अभी तक शामली कोर्ट में ओएसडी के पद पर थी।

9 - गोविंद बल्लभ
फीरोजाबाद के जिला जज बने अभी तक यह महाराजगंज के एडिशनल जिला जज थे।

10 - प्रेम कुमार सिंह
फीरोजाबाद से बाराबंकी के जिला जज बने।

11 - नसीमुद्दीन
यह झांसी के जिला जज बने। अभी जज यह सीतापुर के जिला जज थे

12 - पीयूष श्रीवास्तव रामाबाई नगर के जिला जज बने।

13 - के० के अस्थाना सिद्धार्थ नगर के जिला जज बने।

ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता के पास से आने लगी बदबू तो डॉक्टर ने कहा- इसे ले जाओ नहीं सड़क पर फेंक देंगे

Comments
English summary
allahabad highcourt jugde transfered 13 district judges
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X