उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: डाॅन का आया संदेशा, मुकदमा वापस लो नहीं तो डॉ. बंसल जैसा होगा हाल

पुलिस अब मैसेज भेजने वाले की सही लोकेशन के लिये तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। फिलहाल पहली जांच में इस मैसेज के जेल से ही आने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद में एक बार फिर अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की दहशत ने दस्तक दी है। डाॅन के गुर्गो द्वारा अपहृत इलाहाबाद के व्यापारी को जेल से धमकी भरा मैसेज आया है। डॉन की धमकी में व्यापारी से मुकदमा वापस लेने को कहा है। वहीं, डॉ. बंसल की तरह अंजाम भुगतने की बात कही। डॉन का संदेशा आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में व्यापारी भाईयों को सुरक्षा के लिए गनर उपलब्ध कराये गये हैं। पुलिस अब मैसेज भेजने वाले की सही लोकेशन के लिये तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। फिलहाल पहली जांच में इस मैसेज के जेल से ही आने की पूरी संभावना है। फिलहाल पुलिस भी मानती है कि जेल में बंद महेंद्र यादव के नाम से आया यह मैसेज फिर से अंडरवर्ल्ड डाॅन बबलू श्रीवास्तव गैंग के सक्रिय होने का संकेत दे रहा है।

इलाहाबाद: डाॅन का आया संदेशा, मुकदमा वापस लो नहीं तो डॉ. बंसल जैसा होगा हाल

ये भी पढ़ें: दरभंगा जेल से कुख्यात अपराधी सेल्फी लेकर कर रहा फेसबुक अपडेटये भी पढ़ें: दरभंगा जेल से कुख्यात अपराधी सेल्फी लेकर कर रहा फेसबुक अपडेट

शहर के बड़े व्यसायियों में आते हैं महेंद्रु भाई
इलाहाबाद के मीरगंज इलाके में पंकज महेंद्रु और राहुल महेंद्रु की भगतराम जयनारायण ज्वैलर्स के नाम से आभूषणों की दुकान हैं और शहर के बड़े व्यवसायी माने जाते हैं। पंकज के मोबाइल पर धमकी भरा एसएमएस महेंद्र यादव के नाम से आया। जिसमें अपहरण का मुकदमा वापस न लेने पर डॉ. बंसल की तरह हत्या कर दिये जाने की बात लिखी थी। ऐसे में मामले की सूचना एसएसपी शलभ माथुर को दी गई जिससे पूरा डिपार्टमेंट हरकत में आ गया। तत्काल प्रभाव से दोनों भाइयों को गनर मुहैया कराते हुये एसपी सिटी विपिन ताड़ा और सीओ प्रथम रूपेश सिंह ने पंकज और उनके भाई से बातचीत की और सुरक्षा का आश्वासन दिया। जांच पड़ताल शुरू की गई और मैसेज भेजने वाले की सुरागसी की जा रही है।

ये लिखा था धमकी भरे मैसेज में
आभूषण व्यवसायी पंकज महेंद्रु के मोबाइल पर जो एसएमएस आया उसमें लिखा था कि 'तुम मेरे खिलाफ मुकदमा वापस ले लो, अपने एडवोकेट को इस बारे में बता दो नहीं तो तुम्हारा भी हाल बंसल जैसा होगा'। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिस व्यक्ति के नाम से एसएमएस आया है, वह व्यवसायी के अपहरण के आरोप में नैनी जेल में बंद है। उस नंबर की सीडीआर मंगाकर सत्यता को खंगाला जा रहा है कि एसएमएस उसी शख्स ने किया है या फिर और किसी ने।

इलाहाबाद: डाॅन का आया संदेशा, मुकदमा वापस लो नहीं तो डॉ. बंसल जैसा होगा हाल

पंकज का हुआ था अपहरण
वहीं, पंकज महेंद्रु के मोबाइल पर 19 फरवरी को एक फोन काॅल भी आई थी। उसने भी मुकदमा वापस लेने के लिये धमकाया था। तब पंकज ने फर्जी कॉल समझकर इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब मैसेज आया तो पुलिस को जानकारी दी गई। बता दें कि व्यवसायी पंकज महेंद्रु का 5 सितंबर 2015 को कार से घर जाते समय हाईकोर्ट के निकट पोलो ग्राउंड के सामने अपहरण कर लिया गया था। अपहर्ताओं ने पंकज की कार संगम किनारे लावारिस छोड़ दी और पंकज को फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस में रखा गया था। पंकज के मोबाइल से उनके घर वालों को फिरौती मांगी गई थी। लेकिन क्राइम ब्रांच और पुलिस ने फतेहपुर की पुलिस टीम के साथ पंकज को फार्म हाउस से छुड़ा लिया था। मामले में डॉन बबलू के करीबी रिश्तेदार विकल्प श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, चंद्रबलि और सच्चिदानंद को गिरफ्तार किया गया था। जबकि मामले में आरोपी बनाये गये 12 लोगों में से बबलू श्रीवास्तव पहले से ही जेल में बंद था।

जेल में बनी थी अपहरण की योजना
वहीं, नैनी जेल के अंदर ही बबलू श्रीवास्तव ने आभूषण कारोबारी पंकज महेंद्रु के अपहरण की योजना बनाई थी। डॉन ने अपने करीबी विकल्प श्रीवास्तव और संदीप को जेल बुलाया था। फिर गोरखपुर के भाड़े से शूटरों को बुलाया गया और इलाहाबाद में 5 सितंबर को वारदात को अंजाम दिया गया। अपहरण के बाद दस करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। लेकिन मोबाइल सर्विलांस से पुलिस घटनास्थल तक पहुंच गई और अपहरण कांड का खुलासा हो गया था।

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: पिटाई करने वालों की करो पिटाई, जेल के पीपल पर चढ़ कैदी ने किया हलकानये भी पढ़ें: मिर्जापुर: पिटाई करने वालों की करो पिटाई, जेल के पीपल पर चढ़ कैदी ने किया हलकान

Comments
English summary
allahabad don babloo srivastava threatened to jewellery trader in uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X