उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: टीबी कॉलोनी के पास कूड़े के ढेर में बम फटा, 2 जिंदा बम भी हुए बरामद

Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद के तेलियरगंज इलाके में कूड़े के ढेर में बम विस्फोट हुआ है। जिसकी चपेट में कूड़ा बिन रहा एक व्यक्ति आ गया है। घायल का दाहिना हाथ बारूद से जल गया है, जबकि उसका चेहरा भी झुलसा हुआ है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की किस्मत अच्छी थी कि बम बहुत अधिक शक्तिशाली नहीं था और देसी तकनीक से बनाया गया था। हालांकि बम फटने की गूंज काफी तेज थी। वहीं, बम फटने की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हड़कंप की स्थिति है। आनन-फानन में घटनास्थल पर पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल की टीम पहुंच चुकी है। घटनास्थल पर शुरू हुई खोजबीन के बाद 2 जिंदा बम भी बरामद हुए हैं । बम डिस्पोजल टीम ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिये किसी गिरोह द्वारा इसे कूड़े में छुपाया गया था। दोनों बम देसी हैं और उन्हें कछारी इलाके में बनाए जाने की संभावना है। फिलहाल मौके पर जांच पड़ताल जारी है घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है।

allahabad bomb blast in TB colony police 2 live bomb

मच गया हड़कंप
इलाहाबाद के तेलियरगंज इलाके में टीबी अस्पताल है। इस अस्पताल के स्टाफ के लिए यहां पर कालोनियां बनाई गई हैं। जहां पर अस्पताल स्टाफ का परिवार रहता है। शुक्रवार की शाम कॉलोनी के पीछे कूड़े के ढेर में एक व्यक्ति कूड़ा बिन रहा था। अचानक कूड़े के ढेर में विस्फोट हो गया और उसका हाथ व चेहरा बुरी तरह झुलस गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर पहुंचे तो खून से लथपत कबाड़ी चीख रहा था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई , जिसके बाद मौके पर शिवकुटी थाने की पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल का दस्ता मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की गई। घटना के बाद टीबी कॉलोनी के आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ भी जुट गई और प्रशासन समेत पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

मुगलसराय का रहने वाला है घायल
उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जिले के रहने वाले रामेश्वर (45) पिछले कुछ सालों से रसूलाबाद कब्रिस्तान के पास रहता है। शुक्रवार की शाम वह कबाड़ बिनने के लिए घर से बोरी लेकर निकला और टीबी कॉलोनी की के कूड़ा ढेर में कबाड़ बिन रहा था। इसी दौरान एक डिब्बे को उसने हाथ लगाया तो वह तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे रमेश्वर का हाथ पूरी तरह से जल गया और चेहरा भी झुलस गया। रामेश्वर चीखते हुये जैसे ही भागा तभी एक और बम फट गया। ताबड़तोड़ दो बम फटने की आवाज पूरे इलाके में फैल गई और लोग घटनास्थल की ओर पहुंचे तो लहूलुहान रामेश्वर की मदद करते हुए पुलिस को सूचना दी गई।

लगातार मिल रहे बम
इलाहाबाद में पिछले 6 महीने के अंदर या तीसरी घटना है जब कूड़े के ढेर में बम मिलने व फटने की घटनाएं हुई हैं। लगातार कूड़े के ढेर में बम मिलने से इलाहाबाद में बदमाशों के सक्रिय होने और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की साजिश का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि पिछले तीनों मामले में पुलिस अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है और यह खुलासा भी नहीं हो सका कि आखिर किस गिरोह ने वहां पर बम छुपाया था।

<strong>also read- यूपी के बलिया से वोट डालेंगी 'सनी लियोनी'! निर्वाचन कार्यालय ने जारी किया वोटर आईडी कार्ड </strong>also read- यूपी के बलिया से वोट डालेंगी 'सनी लियोनी'! निर्वाचन कार्यालय ने जारी किया वोटर आईडी कार्ड

Comments
English summary
allahabad bomb blast in TB colony police 2 live bomb
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X