उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किराया न देने पर कंडक्टर ने बीएससी के छात्र को बस से नीचे फेंका, मौत के बाद बवाल

Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद में आज किराए के विवाद में एक छात्र की जान चली गई जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा। लोगों ने बस कंडक्टर और ड्राइवर की पिटाई के बाद बस को आग के हवाले कर दिया। लगभग 1 घंटे तक सड़क पर जमकर बवाल होता रहा। पुलिसफोर्स के मौके पर पहुंचने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह सड़क से हटाया गया। हालांकि इस दौरान इलाहाबाद गोरखपुर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया और आवागमन सुचारू करने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

allahabad after boys death rukus in jhusi people beaten driver and conductor

क्या है मामला
इलाहाबाद के झूंसी इलाके में अंदावा मोड़ के पास सिंह लॉ कॉलेज है। इस कॉलेज में अनुराग सिंह नाम का एक छात्र सोमवार दिन में लगभग 11 बजे पढ़ने के लिए जा रहा था। अनुराग बीएससी का छात्र था और बस से ही कॉलेज आता-जाता था। हालांकि आज जिस बस में छात्र बैठा था उस बस के कंडक्टर से किराए को लेकर विवाद होने लगा। चूंकि झूंसी से अंदावा मोड़ के बीच की दूरी यानी कॉलेज की दूरी काफी कम है और कंडक्टर काफी ज्यादा किराया मांग रहा था। इसे लेकर छात्र से कहासुनी होने लगी। बात बढ़ी तो दोनों में हाथापाई होने लगी और धक्का-मुक्की के दौरान छात्र बस से नीचे गिर पड़ा। लोगों ने बताया कि कंडक्टर ने उसे धक्का देते हुए बस से नीचे फेंक दिया था। चलती बस से गिरने के कारण छात्र की मौत हो गई।

allahabad after boys death rukus in jhusi people beaten driver and conductor

यात्रियों ने रुकवा ली बस
घटना के बाद बस में बैठे अन्य लोगों ने बस रुकवा ली और कंडक्टर और ड्राइवर की जमकर पिटाई शुरू कर दी। छात्र की मौत की खबर जैसे ही फैली कालेज से भी अन्य छात्र मौके पर पहुंच गए। हालांकि इस दौरान बस कंडक्टर और ड्राइवर किसी तरह भीड़ से बच कर भाग निकले, जिससे उनकी जान तो बच गई। लेकिन, आक्रोशित लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। हालात बिगड़ने पर एसपी गंगापार सुनील सिंह कई थानों की फोर्स के साथ हालात संभालने पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। घटनास्थल पर छात्र, शव सड़क पर रखकर बवाल करने पर आमादा थे। काफी समझाने बुझाने के बाद वह शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

<strong>ये भी पढ़ें- कौशांबी: DM ऑफिस के सामने बदमाशों ने ठेकेदारों पर मारे एक के बाद एक 11 बम</strong>ये भी पढ़ें- कौशांबी: DM ऑफिस के सामने बदमाशों ने ठेकेदारों पर मारे एक के बाद एक 11 बम

Comments
English summary
allahabad after boy's death rukus in just people beaten driver and conductor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X