उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा वाले जेब में अफीम की पुड़िया लेकर चलते हैं- अखिलेश यादव

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से आश्चर्यचकित हूं कि कैसे भाजपा के लोग डंके की चोट पर झूठ बोल लेते हैं। इन लोगों ने लखनऊ के लिए एक भी काम नहीं किया है। कमाल की सरकार है, ये कहते हैं कि एनकाउंटर कर देंगे तब तो अपराध कम होना चाहिए था लेकिन नोएडा में तीन भाजपा के नेताओं की हत्या कर दी गई। चुनाव में इन लोगों ने जनता को बहका दिया, आज गरीब सोच रहा है कि उनका सबकुछ छीन लिया, व्यापारी का सबकुछ छीन लिया, जो जनता को दुख देता है, तकलीफ देता है जनता उसका हिसाब करती है।

किसानों की परवाह नहीं

किसानों की परवाह नहीं

आप ताजमहल के बारे में क्या-क्या कहते थे, लेकिन वेस्ट गेट पर झाड़ू लगाने के लिए जाना पड़ गया। पर्यटक सुरक्षित नहीं है, फतेहपुर में आपके लोग सेल्फी लेना चाहते थे, जिद कर रहे थे, उनके साथ मारपीट की गई। आपने कहा कि आलू के किसानों को दिक्कत नहीं होगी, लेकिन सीएम को पता ही नहीं है, कोल्ड स्टोर भरे पड़े हैं, कोई खरीदने वाला नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री ने हिमाचल में कहा कि हमने आलू की समस्या खत्म कर दी।

पहली बार उद्घाटन का उद्घाटन हुआ

पहली बार उद्घाटन का उद्घाटन हुआ

योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि जांच पर जांच , उद्घाटन फिर उद्घाटन, ये पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने उद्घाटन का उद्घाटन किया है। ये लोग लखनऊ मेट्रो को प्रधानमंत्री मोदी का सपना बताते हैं, लेकिन जब मेट्रो बननी शुरू हुई थी प्रधानमंत्री नहीं थे, तो उन्होंने सपना कब देख लिया वहीं सपा नेताओं पर अपराध के मामलों में अखिलेश ने कहा कि ये अपनी सरकार में झांके क्या उनके लोगों पर मुकदमे पर नहीं हैं, उनकी सरकार में बैठे किसी पर मुकदमा नहीं है, ये लोग काम नहीं करना चाहते हैं।

भाजपा वाले जेब में अफीम रखते हैं

भाजपा वाले जेब में अफीम रखते हैं


अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग अपनी जेब में अफीम की पुड़िया रखते हैं, जब ध्यान हटाना होता है तो अफीम की पुड़िया निकाल लेते हैं। मैं जनता से कहना चाहता हूं कि वह मुझे सिखा दे कि भरोसे के साथ कैसे झूठ बोला जाता है। भाजपा से आप उम्मीद करते हैं मुगल म्युजियम बनाएंगे आगरा के विकास के लिए जो पानी आना था उसे इन लोगों ने रोका है, जो समाजवादी काम थे उसे ही अपना काम बता रहे हैं। धर्म के मुद्दे पर कहा कि यह पूरी तरह से व्यक्तिगत मामला है, मैं भी गो सेवा करता हूं, मेरी पत्नी नवरात्र में व्रत रखती है, लेकिन ये लोग सबकुछ लोगों के बीच में लाना चाहते हैं, अगर मैं भी चाहूं तो गोबर की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दूं, इन लोगों ने सरकारी हेलीकॉप्टर को पुष्पक विमान बता दिया।

भाजपा सरकार में कई मुख्यमंत्री हैं
सपा सरकार के दौरान साढ़े चार मुख्यमंत्री के सवाल के जवाब पर अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में एक मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री, एक घूमने वाले मंत्री, दो बोलने वाले मंत्री, एक केंद्र से निर्देश देने वाला मंत्री है। मैं बताना चाहता हूं कि एक उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री कार्यालय में गए तो उनका नाम भी हटा दिया, कुर्सी हटा दी गई। वह कहते हैं कि सरकार हमने बनाई हैं बैठ कोई और गया है।

रोमियो अच्छा आदमी था
हमे एंटी रोमियो से आपत्ति नहीं है, 1090 से बेहतर महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए कोई नहीं था, जिसकी खुद सुप्रीम कोर्ट ने तारीफ की थी। रोमियो का नाम बदनाम कर दिया, कितना अच्छा आदमी था, जिसने भी पढ़ा होगा रोमियो जूलियट वह जानता है कि वह कितना अच्छा है। हमने हर शहर में काम किया है, लखनऊ में जितना समाजवादियों ने काम किया है उतना काम शायद ही किसी सरकार ने किया है।

राहुल जी को बधाई
राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर अखिलेश ने कहा कि चलो अच्छा है कि उनकी पार्टी में भी नई पीढ़ि आ रही है। वहीं 2019 में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कहना मुश्किल है कि आगे क्या होगा, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अच्छा है कि नई पीढ़ि आगे आई है।

इसे भी पढ़ें- 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनने के लिए राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना जरूरी- सीएम आदित्यनाथ

Comments
English summary
Akhilesh Yadav takes on BJP and Yogi Adityanath hits on various issues. He says the people are full of lies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X