उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पहली बार ऐसा लग रहा है कि समाजवादी पार्टी की हवा चल रही है- अखिलेश

अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा में कहा कि पहली बार लग रहा है कि समाजवादी पार्टी की हर तरफ लहर

By Ankur
Google Oneindia News

मुजफ्फरनग। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये अच्छे दिन वाले अब सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम झूठे वायदे करने वालों को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आपकी समाजवादी सरकार फिर बनें तो आप हमारे उम्मीदवारों को अपना समझना। लोग कुछ भी कहें लेकिन एक बात मैं कहना चाहता हूं कि अगर सबसे ज्यादा सम्मान किसी का बढ़ेगा तो वह नेताजी का होगा।

akhilesh yadav

अखिलेश यादव के भाषण के मुख्य अंश

  • जितना कुछ राजनीति में सीखना था वह सीख चुका हूं, अब मौका देंगे तो और काम करके दिखाउंगा।
  • पहली बार ऐसा लग रहा है कि समाजवादी पार्टी की हवा चल रही है, सब वर्ग के लोग हमारे साथ हैं।
  • सभी गरीबों ने खाता खुलाया लेकिन किसी के खाते में पैसा नहीं आया, जो पैसा कालाधन के नाम पर जमा कराया वह पता नहीं कहा है।
  • बजट में कहा था कि कुछ लोगों के खाते में पैसा भेजा जाएगा, लेकिन अभी तक लोगों के खाते में एक हजार रुपए भी नहीं आया।
  • यह चुनाव ना सिर्फ प्रदेश बल्कि देश का चुनाव है, यह चुनाव देश की राजनीति को तय करेगा।
  • हमें बड़ा दिल करके दोस्ती करनी चाहिए, अगर कंजूस साथी हो तो दोस्ती अच्छी नहीं होती, इसलिए आपका दोस्त कभी कंजूस नहीं होना चाहिए, बड़े दिल का होना चाहिए।
  • काम किया है समाजवादियों ने, हमारे लोगों भी नाराज हो जाते हैं कि आपने कांग्रेस को ज्यादा सीट दे दी।
  • ये लड़ाई से इसलिए बाहर हो गए क्योंकि कंफ्यूजन में थे किसकी सरकार बनेगी, लेकिन कांग्रेस के साथ आने से वह कंफ्यूजन भी खत्म हो गया ।
  • भाजपा के खिलाफ मतदान होने जा रहा है, कहीं लड़ाई में नहीं हैं।
  • ये भाजपा के लोगों की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है, सबसे ज्यादा व्यापारी, मेहनत करने वाले दुखी है।
  • बताइए भाजपा वाले पलायन से कैसे बचेंगे, पलायन करके यूपी आए और दिल्ली पहुंच गए।
  • ये कहते हैं कि पलायन करने के लिए सेना बनाएंगे, लेकिन भाजपा वाले पलायन करके यूपी में आए हैं।
  • जिस बच्चे का बैंक की लाइन में जन्म हुआ उसका नाम बैंक वालों ने खजांची रख दिया, वह गांव का सबसे गरीब परिवार था, लेकिन हमने उसकी मदद करने की बात की है।
  • बैंक की लाइनों में कई लोगों की जान चली गई, लेकिन इन लोगों ने एक की भी मदद नहीं की, हमने इन लोगों की मदद की है।
  • कालाधन सफेद करने में सबसे ज्यादा होशियार बीजेपी वाले हैं।
  • पैसा काला-सफेद नहीं होता है, अगर कोई चीज काली-सफेद होती है तो वह हमारा आपका लेन-देन कालासफेद होता है।
  • मैं जानना चाहता हूं कि बाहर से कितना कालाधन आया है।
  • पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया, मेहनत से कमाए पैसों को जमा करा दिया, अब तो बता दो कितना कालाधन आया।
  • सारा पैसा बैंकों में जमा करा लिया, लेकिन अब भी कालाधन का आंकड़ा नहीं दे पा रहे है।
  • बजट भी सामने आ गया, 500-1000 सब जमा करा लिए लेकिन आपको क्या मिला।
  • अच्छे दिनों का वायदा कर रहे थे, इसका इतना प्रचार किया जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते।
  • भाजपा वाले कहीं घूम रहे होंगे उनसे पूछो वह कैसे 24 घंटे से ज्यादा बिजली देंगे।
  • मुजफ्फरनगर में हमने कहा था कि 24 घंटे बिजली देंगे, वह हमने कर के दिखाया

हम किसानों की मदद करना चाहते हैं

Comments
English summary
Akhilesh Yadav takes on BJP says this time there is wave of Samajwadi Party.Akhilesh Yadav takes on BJP says this time there is wave of Samajwadi Party. He says this time we will win more than 300 seats.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X