उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झुग्गियों में जाकर 'फादर' ने गरीबों को खिलाए समोसे फिर कहा ईसाई धर्म अपना लो

Google Oneindia News

आगरा। आगरा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की आड़ में ईसाईयों द्वारा धर्मान्तरण का मामला सामने आया है। यहां झुग्गियों में रहने वाले तकरीबन 150 लोगों को ईसाईयों द्वारा लालाच देकर धर्मांतरण कराने का दबाव बनाया गया है। यहां महिला दिवस के दिन पहुंचे फादर और उनके साथ 4 महिलाओं ने झुग्गी में रहने वाले लोगों को धर्मपरिवर्तन के लिए बरगलाने की कोशिश की। धर्मपरिवर्तन के लिए सभा होती देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने फादर और उन चार लड़कियों से पूछताछ की और छोड़ दिया। एसपी सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

 जगदीशपुरा आवास विकास कॉलोनी का मामला

जगदीशपुरा आवास विकास कॉलोनी का मामला

मामला थाना जगदीशपुरा आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-2 पार्क का है। पार्क में करीब 35 झुग्गियों में 150 की संख्या में मजदूर लोग रहते हैं जो बेलदारी और फेरी का काम करते हैं। झुग्गियों में रहने वाले ये परिवार सीतापुर और कानपुर के रहने वाले हैं जो आगरा में करीब 20 साल से रह रहे ंझुग्गियों में रहने वाली महिलाओं का आरोप है कि महिला दिवस से एक दिन पहले फादर आए थे और हम लोगों को देख कर चले गये थे। लेकिन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 4 महिलाओं सहित फादर दोबारा आए और झुग्गियों में रहने वाले लोगों से ईसा की पूजा कराने के बाद खाने-पीने की सामग्री वितरित कर धर्मपरिवर्तन के लिए लोगों उकसाया।

समोसे और बच्चों को पढ़ाने का दिया लालच

समोसे और बच्चों को पढ़ाने का दिया लालच

महिलाओं का कहना है कि फादर ने पहले धर्म सभा की उसके बाद सरकार की कमियों को गिना बच्चों को पढ़ाने लिखाने का लालच दे धर्मपरिवर्तन के लिए कहा गया। धर्मपरिवर्तन की सभा को होता देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फादर और चार लड़कियों से प्राथमिक पूछताछ कर छोड़ दिया।

 पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस कर रही मामले की जांच

एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह का कहना है मामले की जांच की जा रही है। अबतक पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वो लोग अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लोगों को जागरूक कर रहे थे। मामले की जांच के बाद आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस मामले में पुलिस ने अबतक कोई एफआईआर दर्ज नही की है।

UP: 12 मार्च को नहीं होगी 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा, अग्रिम आदेशों तक हुई स्थगित!UP: 12 मार्च को नहीं होगी 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा, अग्रिम आदेशों तक हुई स्थगित!

Comments
English summary
Christien Father reached to Slum and approached to transfer its religion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X