उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिर्जापुर: आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 7 की मौत, 5 झुलसे

मिर्जापुर जिले में शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के करीब आई तेज बारिश के साथ आसमान आकाशीय गिरने से 24 घंटे के अंदर सात लोगों की मौत हो गयी।

Google Oneindia News

मिर्जापुर जिले में शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के करीब आई तेज बारिश के साथ आसमान आकाशीय गिरने से 24 घंटे के अंदर सात लोगों की मौत हो गयी। जिले के जमालपुर में दो, अदलहाट थाने में दो, जिगना, अहरौरा, व चुनार थाना क्षेत्र में एक-एक की मौत हो गयी। झुलसे पांचों लोगों को नजदीकी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थानों की पुलिस ने पांचो स्थानों का मौका मुआयना किया।

धान की रो‍पायी और घुमने निकले पांच की मौत

धान की रो‍पायी और घुमने निकले पांच की मौत

शुक्रवार की दोपहर बाद तीन बजे के करीब चुनार तहसील क्षेत्र में मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। इस समय अधिकांश इलाकों में धान की रोपाई चल रही थी। चुनार कोतवाली के कैलहट गांव निवासी 90 वर्षीय महानंद और उनका 19 वर्षीय पोता प्रदीप उर्फ छोटू पेट्रोल पंप के पास पशुओं को चरा रहे थे। इसी समय तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दादा महानंद झुलस गए। परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे और महानंद को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पीएम के लिए भेज दिया। अदलहाट थाना क्षेत्र के बरेंव गांव की 60 वर्षीय रुक्मणी देवी पत्नी मुन्ना विश्वकर्मा और उनकी पड़ोसन 55 वर्षीय रन्नो देवी पत्नी लक्ष्मण अपने ही धान के खेत में रोपाई कर रही थी। बरसात शुरू होने पर जब तक दोनों भागती तब तक आकाशीय बिजली गिर गयी। जिससे रन्नो की मौके पर ही मौत हो गई। झुलसी रुक्मणी देवी को उपचार के लिए नरायनपुर निजी अस्पताल ले जाया गया।

अध्यापक समेत दो की मौत

अध्यापक समेत दो की मौत

जिगना थाना के नगवासी गांव निवासी 48 वर्षीय राजेश पाण्डेय पुत्र सियाराम पाण्डेय प्राईवेट शिक्षक थे। वह दोपहर में एक बजे के करीब खाना खाने के बाद घर के बाहर लगे मड़हे में आराम कर रहे थे। परिवार के बाकी सदस्य घर के अंदर थे। इसी बीच तेज बरसात शुरू हो गई। जब तक वह वहां से बचकर घर के अंदर जाते आकाशीय बिजली मड़हे पर गिर गई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अहरौरा थाना क्षेत्र के दीक्षितपुर गांव निवासी 38 वर्षीय केशलाल पुत्र चुलबुल का चकजाता पहाड़ के समीप खेत है। वह किराए के ट्रैक्टर से दोपहर में खेत की जोताई करा रहे थे। मेड़ पर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। इसी बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इससे किसान की मौके पर मौत हो गई।

घर गिरने से दंपत्ति की मौत

घर गिरने से दंपत्ति की मौत

कछवां थाना के महामलपुर गांव में शनिवार की भोर में कच्चा मकान गिरने से मलबे के नीचे दबकर दंपती की मौत हो गई। बरामदे में सो रही बेटी और दो बेटे बाल-बाल बच गए। गांव के 35 वर्षीय सुरेश उर्फ दिन्नी गोंड़ के घर के पास खण्डहर है। इन खण्डहरों में रहने वाले वर्षों से यहां से जा चुके हैं। लोगों ने कछवां रोड पर व्यापार शुरू कर दिया है। इसलिए खण्डहर की मरम्मत तक नहीं होती है। सुरेश गोंड़ अपने एक कमरे व एक बरामदे वाले मकान में अपनी 30 वर्षीय पत्नी निशा के साथ सोए थे। 15 वर्षीय पुत्री शालू,छोटी बहन 12 वर्षीय विद्या और छोटे भाई 11 वर्षीय कौशल के साथ बरामदे में सोई थी। इसी बीच भोर में चार बजे के करीब पास के खंडहर की दीवार सुरेश के मकान पर गिर गई। जिससे मकान भी पूरी तरह बैठ गया। मकान के मलबे के नीचे पति पत्नी दब गर। यहां आकर लोगों ने मलबे को हटाकर दंपती को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां ले गए। डाक्टरों ने दोनों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया।

Comments
English summary
7 people died within 24 hours in mirzapur due to thunder and lightening
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X