उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय आ गई ट्रेन, बेटी को बचाने में गई तीन की जान

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बंद रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब एक युवक अपनी पत्नी व दो बच्चों को बाइक से लेकर रिश्तेदार के घर जा रहा था। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

3 people died railway crossing in pratapgarh

प्रतापगढ के अंतू थाना क्षेत्र के ईशीपुर गांव का रहने वाला राजकुमार पाल स्थानीय आंवला फैक्ट्री में काम करते है। रविवार को फैक्ट्री में छुट्टी होने के कराण परिवार के साथ ससुराल जाने की योजना बनाई। रविवार की सुबह अपनी पत्नी पुष्पा देवी (35), बेटी जान्हवी (3) व आठ माह की बच्ची सोनम को बाइक पर बैठाकर ससुराल कंधई मरुआन के लिए चल पड़ा। 9 बजे शहर के जेल रोड क्रॉसिंग पर जब वह पहुंचा तो फाटक बंद था। राज कुमार ने पत्नी व बच्चियों को बाइक से उतार दिया और वह स्वयं बाइक लेकर क्रासिंग पार कर गया।

3 people died railway crossing in pratapgarh

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुष्पा ने अपनी छोटी बेटी सोनम को गोद में ले रखा था और बड़ी बेटी जान्हवी का हाथ थाम कर रेलवे ट्रैक पार करने के लिए आगे बढ़ी। तभी अचानक से फैजाबाद से इलाहाबाद जा रही सरयू एक्सप्रेस सामने आ गई। वहां मौजूद लोगों ने पुष्पा को हटने के लिए चिल्लाने लगे और इसी हड़बड़ाहट में पुष्पा की गोद से सोनम गिर पड़ी। पुष्पा ने तेजी दिखाई और लपक कर बेटी को ट्रैक से उठाने लगी, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन पलक झपकते सब को रौंदते हुए आगे बढ गई।

घटना के समय राजकुमार ट्रैक पार कर चुका था जिससे उसकी तो जान बच गई। लेकिन, जल्दबाजी के चक्कर में उसका पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना से राज कुमार व सबसे बड़ी बेटी बेबी रो-रोकर बेहाल थी। घटना की जानकारी मिलने पर राज कुमार पाल के परिजन और ससुराल के लोग मौके पर पहुंच गए थे।

Comments
English summary
3 people died railway crossing in pratapgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X