उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी सरकार ने एक झटके में किए 24 IAS के ट्रांसफर, कहा- तत्काल ज्वाइन करें

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। देर रात सरकार की ओर से 24 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर की सूची जारी की गई, जिसमें अलीगढ़ व कानपुर के मंडलायुक्त समेत है कई जिलों के डीएम शामिल हैं। सभी ट्रांसफर वाले अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जॉइनिंग लेने का आदेश दिया गया है।

 24 IAS Officer has been transferred see the whole list

ट्रांसफर सूची

1 - आईएएस सुभाष चंद्र शर्मा
मंडलायुक्त अलीगढ़ से मंडलायुक्त कानपुर बने।

2 - आईएएस अजय दीप सिंह
डीएम बहराइच से मंडलायुक्त अलीगढ़ बनाए गए।

3 - आईएएस माला श्रीवास्तव
प्रतीक्षारत से डीएम बहराइच बनी।

4 - आईएएस अनिल कुमार द्वितीय
अभी तक यह प्रमुख सचिव सुक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग थे। इनकी नयी नियुक्ति श्रमायुक्त कानपुर के तौर पर हुई है।

5 - आईएएस भुवनेश कुमार
यह अभी तक सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विभाग एवं प्राविधिक शिक्षा को इस पद पर थे, लेकिन अब इनके पदों के साथ सचिव सुक्ष्म, लघु, उद्यम और निर्यात प्रोत्सहन का अतिरिक्त प्रभार भी इन्हे दिया गया है।

6 - आईएएस महेश प्रसाद अग्रवाल
सचिव वित्त विभाग से सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग बनाये गये।

7 - आईएएस अलखनंदा दयाल
सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग से सचिव वित्त विभाग बने।

8 - आईएएस नागेंद्र प्रसाद सिंह
अपर गन्ना आयुक्त निदेशक गन्ना संस्थान एवं अपर आयुक्त चीनी एवं गन्ना विकास से विशष सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाये गये।

9 - आईएएस मिनिष्ती एस.
मिशन निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर भेजी गई ।

10 - आईएएस एस. राजलिंगम
विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बनाये गये।

11 - आईएएस सुरेश राम
अपर जिलाधिकारी बिजनौर से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाये गये।

12 - आईएएस बी. चंद्रकला
प्रतीक्षारत से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनायी गई ।

13 - आईएएस राधेश्याम मिश्र
अपर आयुक्त उद्योग एवं अपर आयुक्त मेरठ से उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण के पद पर स्थानांतरित हुये।

14 - आईएएस ओमप्रकाश आर्य
सीडीओ अंबेडकर नगर से अपर आबकारी आयुक्त इलाहाबाद बने।

15 - आईएएस श्याम सुंदर शर्मा
विशेष सचिव खाद्य एवं रसद से सदस्य राजस्व परिषद न्यायिक बनाये गये।

16 - आईएएस
अक्षय कुमार त्रिपाठी ज्वाइंट मजिस्टेट जालौन से सीडीओ फैजाबाद बने।

17 - आईएएस रविश गुप्ता
सीडीओ फैजाबाद से विशेष सचिव सुक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग बने।

17 - आईएएस अभिषेक आनंद
ज्वाइंट मजिस्टेट कानपुर नगर को सीडीओ कानपुर बनाया गया।

19 - आईएएस अरुण कुमार
सीडीओ कानपुर नगर से विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बने।

20 - आईएएस अर्चना वर्मा ज्वाइंट मजिस्टेट गोंडा से सीडीओ मुजफ्फरनगर के पद पर स्थानांतरित हुई।

21- आईएएस अंकित कुमार अग्रवाल
सीडीओ मुजफ्फरनगर से विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग बनाये गये।

22 - आईएएस नरेंद्र सिंह पटेल
विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग से विशेष सचिव रेशम विभाग बने।

23 - आईएएस ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
अभी तक यह विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त, स्टाफ आफीसर कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर थे। अब यह विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के पद पर भेजे गये।

24 - आईएएस हीरालाल
विशेष सचिव संस्कृति विभाग से प्रबंध निदेशक लघु उद्योग निगम कानपुर

ये भी पढ़ें- कौन हैं वो शख्स जिनके लिए मायावती ने काट दिया अपने ही भाई का टिकट

Comments
English summary
24 IAS Officer has been transferred see the whole list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X