उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सज्जनगढ़ वाइल्‍ड लाइफ सेंचुरी में लगी आग पर IAF के हेलिकॉप्टर ने 14 हजार लीटर पानी छिड़ककर पाया काबू

सज्जनगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में लगी आग पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने 14 हजार लीटर पानी छिड़ककर पाया काबू

Google Oneindia News

उदयपुर, 19 अप्रैल। राजस्थान के उदयपुर जिले में अरावली पहाड़ों के बीच स्थित सज्जनगढ़ अभयारण्य क्षेत्र धधक उठा। अभयारण्य में आग लग गई थी। तीन दिन में 200 हेक्टेयर एरिया जलकर राख हो गया। आग बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉटर की मदद लेनी पड़ी है। मंगलवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया। आग में वनस्पती और वन्यजीवों को काफी नुकसान पहुंचा है।

बकेट की क्षमता 4,900 लीटर

बकेट की क्षमता 4,900 लीटर

मीडिया से बातचीत में उदयपुर डीएफओ डॉ. अजीत ऊंचोई ने बताया कि भारतीय वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर में लगाई जाने वाली बकेट की क्षमता 4,900 लीटर होती है, लेकिन इसे 3,500 लीटर के आस-पास भरा जाता है।

14 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया

14 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया

इस हिसाब से हेलीकॉप्टर ने चार बार में लगभग 14 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया। जिस एरिया में आग लगी वह सेंचुरी है। यहां पैंथर से लेकर कई वन्यजीव हैं। साथ ही पास में हवाला गांव भी है।

आग पहाड़ के ऊपर तक लगी थी

आग पहाड़ के ऊपर तक लगी थी

उल्लेखनीय है कि सज्जनगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में आग पहाड़ के ऊपर तक लगी थी, जिससे दमकल वहां तक नहीं पहुंच पा रही थी। इस पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने एयरफोर्स के अधिकारियों से बात की। फिर फलौदी से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर को सज्जनगढ़ बुलाया गया।

हेलीकॉप्टर में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा भी मौजूद रहे

हेलीकॉप्टर में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा भी मौजूद रहे

एयरफोर्स के हेलीकॉटर ने सोमवार और मंगलवार सुबह 4 राउंड लगाए। हेलीकॉप्टर ने बड़ी झील से पानी भरकर दो बार आग पर पानी का छिड़काव किया। इस हेलीकॉप्टर में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और डीएफओ डॉ. अजीत ऊंचोई भी मौजूद रहे।

फतहसागर झील से पानी भरा

उन्होंने क्षेत्र में लगी आग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। मंगलवार सुबह दो चक्कर हेलीकॉप्टर ने फतहसागर झील से पानी भरा और छिड़काव किया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

Sikar Family Accident : पंजाब में कार नहर में डूबी, ​डॉक्टर-शिक्षिका समेत 5 के शव बरामद, 2 बच्चे लापताSikar Family Accident : पंजाब में कार नहर में डूबी, ​डॉक्टर-शिक्षिका समेत 5 के शव बरामद, 2 बच्चे लापता

English summary
IAF chopper deployed to douse wildfire in Sajjangarh Wildlife Sanctuary in Udaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X