उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

G-20 Summit Udaipur : भारत की अध्‍यक्षता व उदयपुर की मेजबानी में 1st शेरपा सम्‍मेलन 2022 क्‍या है?

जी-20 शेरपा सम्‍मेलन उदयपुर में 20 देशों के राजनयिक और नामी लोग हिस्सा ले रहे हैं। देश के विकास और इकॉनमी पर चर्चा करेंगे।

Google Oneindia News
G-20 Summit Udaipur

1st Sherpa meeting Udaipur India 2022 : भारत की अध्‍यक्षता में पहली बार हो रहे जी-20 शेरपा सम्‍मेलन रविवार से राजस्‍थान की लेकसिटी उदयपुर में शुरू हो चुका है। 4 दिसम्‍बर से 7 दिसम्‍बर 2022 तक चलने वाले G-20 Summit Udaipur का आगाज रंगारंग तरीके से हुआ है। 20 देशों के शेरपा जी-20 सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं, जो देश के विकास और इकॉनमी पर चर्चा करेंगे।

G 20 की मेजबानी के लिए उदयपुर को क्‍यों चुना?

G 20 की मेजबानी के लिए उदयपुर को क्‍यों चुना?

जी-20 सम्‍मेलन में मेजबान के तौर पर उदयपुर पहुंचे भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि उदयपुर देश का सबसे खूबसूरत शहर है। इसलिए हमने G 20 की मेजबानी के लिए इसे चुना है। जो जो शेरपा यहां आ रहे हैं, उनका कहना है कि यहां आकर उन्‍हें ऐसा लग रहा है, जैसे वे स्‍वर्ग की सैर कर रहे हों।

Recommended Video

भारत की अध्‍यक्षता व उदयपुर की मेजबानी में पहली बार हो रहा शेरपा सम्‍मेलन क्‍या है
G20 सम्‍मेलन उदयपुर में 5 दिसम्‍बर के कार्यक्रम

G20 सम्‍मेलन उदयपुर में 5 दिसम्‍बर के कार्यक्रम

- सुबह 8.30 बजे से फतह प्रकाश के दरबार हॉल में मुख्य बैठक की शुरुआत भारतीय शेरपा अमिताभ ने कांत की। शिखर सम्मेलन का एजेंडा तैयार करने पर सामूहिक परिचर्चा।
-सुबह 9 से 11 बजे से वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलात सचिव अजय सेठ ने अर्थ व्यवस्था पर चर्चा की।
-सुबह 9.30 से 11.15 बजे तकनीकी, आर्थिक-वित्तीय, डिजिटल इकोनॉमी, चिकित्सा शिक्षा पर परिचर्चा।
-सुबह 11.20 से दोपहर 1.30 बजे जलवायु परिवर्तन पर गहन मंथन।
-दोपहर 1.45 से 2.30 बजे तक लंच ब्रेक। इस दौरान भी विभिन्न विषयों पर परिचर्चा होगी।
-दोपहर 3 से 4 बजे ग्लोबल एंड रीजनल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स एंड चैलेंज पर मंत्रणा।
- शाम 4 से 5 बजे माणक चौक में शेरपा का सम्मान।
-शाम 5.15 बजे शेरपा लेक पैलेस जाएंगे, जहां चाय पर चर्चा करेंगे।
-शाम 6 से 6.30 बजे उदयपुर के सिटी पैलेस की सैर।
-शाम 7.30 बजे जग मंदिर पैलेस में डिनर होगा। इसके साथ संवाद कार्यक्रम भी होगा।

G-20 सम्‍मेलन उदयपुर में 6 दिसम्‍बर के कार्यक्रम

G-20 सम्‍मेलन उदयपुर में 6 दिसम्‍बर के कार्यक्रम

-सुबह 9 से 11 बजे तक वैश्विक बाजार की चुनौतियों से निपटने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर मंथन होगा। भ्रष्टाचार पर अंकुश की रणनीति बनाएंगे।
- सुबह 11.15 से दोपहर 1.30 बजे मटेरियलिज्म एंड इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी पर सामूहिक परिचर्चा।
-दोपहर 1.45 से 2.30 बजे : लंच ब्रेक के साथ विभिन्न विषयों पर परिचर्चा करेंगे।
दोपहर 3 से शाम 5 बजे महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास, पर्यटन, सांस्कृतिक मुद्दों पर सामूहिक परिचर्चा।
-शाम 6 से रात 8 बजे शिल्प ग्राम की सैर होगी।

G-20 सम्‍मेलन उदयपुर में 7 दिसम्‍बर के कार्यक्रम

G-20 सम्‍मेलन उदयपुर में 7 दिसम्‍बर के कार्यक्रम

जी-20 सम्‍मेलन में आए शेरपा व अन्‍य मेहमान कुंभलगढ़-रणकपुर की सैर करेंगे।सुबह 9 बजे कुंभलगढ़ के लिए रवाना होंगे।
-दोपहर 1 बजे रणकपुर पहुंचेंगे। रणकपुर स्थित होटल फतह बाग पैलेस में लंच और सांस्कृतिक कार्यक्रम।

Raju Theth Murder Sikar : राजू ठेठ व ताराचंद की हत्‍या के आरोपी पकड़े जाने के बाद इन 5 मांगों पर सहमतिRaju Theth Murder Sikar : राजू ठेठ व ताराचंद की हत्‍या के आरोपी पकड़े जाने के बाद इन 5 मांगों पर सहमति


Comments
English summary
G-20 Summit Udaipur Rajasthan India 2022 Minute to Minute Program
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X