तिरुवनंतपुरम न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केरल के राज्यपाल ने लगाया बड़ा आरोप, मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ हमले की साजिश में शामिल

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम, 19 सितंबर। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन के निजी सचिव केके राजेश पर बड़ा हमला बोला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोहम्मद आरिफ खा ने कहा कि केके राजेश ने जानबूझकर उनके कार्यक्रम में हंगामा कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने से रोक दिया। कन्नूर विश्वविद्यालय में 2019 में आयोजित इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान जब राज्यपाल भाषण दे रहे थे, इस दौरान कुछ लोग उनका विरोध करने लगे, उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे और उन्हें तख्तिया दिखाने लगे।

arif

इसे भी पढ़ें- ब्रिटेन में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव पर ग्राउंड रिपोर्ट, भारत सरकार ने की निंदा
राजभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल ने कहा ने कहा, क्या आप पांच या दस मिनट में तख्तियां तैयार कर सकते हैं। ये लोग हर चीज के साथ तैयार होकर आए थे। पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहती थी लेकिन केके राजेश ने पुलिस को अपना काम करने से रोका। उन्होंने पुलिस को अपना काम करने से रोका। मेरे भाषण के दौरान वह नीचे जाते हैं और पुलिस को अपना काम करने से रोकते हैं। वो स्टेज पर मेरे साथ भाषण के दौरान बैठे थे, लेकिन बाद में वह स्टेज से नीचे जाते हैं और पुलिस को अपना काम करने से रोकते हैं। यही वजह है कि उन्हें सम्मानित किया गया है। क्या आपने कभी देखा है कि कोई व्यक्ति स्टेज पर बैठा हो और भीड़ के बीच में जाता है और पुलिस को अपना काम करने से रोकता है।

राज्यपाल ने कहा कि कई पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में मुझपर हमला हुआ, उस वक्त वरिष्ठ अधिकारी केके राजेश स्टेज पर मौजूद थे, आज वो मुख्यमंत्री कार्यालय में काम कर रहे हैं। हम ऐसे राज्य में रह रहे हैं जहां सत्तारूढ़ दल अपने विचारों से इतर के विचारों वाले लोगों पर हमले करकती है, उनके खिलाफ बल प्रयोग करकती है। खान ने कहा कि मेरे ऊपर हुए हमले की तीन साल पुरानी घटना के खिलाफ इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया क्योंकि खुद मुख्यमंत्री उसमे शामिल थे। मुझे सार्वजनिक सभा में बोलने से रोकने और डराने के लिए वो सब किया गया था।

English summary
Kerala governor Arif Mohammad Khan alleges CM Pinarayi Vijayan conspired against him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X