सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत: लॉकडाउन के कारण लोग भूखे न सोएं, इसलिए ये 2 हजार से ज्यादा परिवारों को पहुंचा रहे खाना

Google Oneindia News

सूरत। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण गरीबों और भिखारियों की जान पर आफत आ गई है। गुजरात में सूरत के वराछा क्षेत्र में 2 हजार से ज्यादा गरीब परिवारों को दो वक्त का खाना भी नहीं नसीब नहीं हो पा रहा। ये लोग भूखे न सोएं इसके लिए कॉर्पोरेटर नीलेश कुंभाणी उन्हें भोजन पहुंचाने में लगे हैं। नीलेश कुंभाणी का कहना है कि, हमने ऐसे लोगों के​ लिए टिफिन की व्यवस्था की है। सरदार फार्म स्थित कार्यालय पर भोजन तैयार कर टिफिन प्रभावित परिवारों तक पहुंचाएं जा रहे हैं। इसमें 'फ्रेंड ऑफ पुलिस' के जवान एवं कई अन्य मित्र सेवाएं दे रहे हैं। सिर्फ हम ही नहीं, काफी लोग इस नेक काम में लगे हैं।

surat corporator Nilesh Kumbhani provides food Tiffin to 2000 families in lockdown

सूरत में ये लोग भी दे रहे भूखों को खाना
गोपीपुरा निवासी आसिफ बाबुद्दीन शेख के मुताबिक, हम और हमारे साथी रविवार से दोपहर और रात में 700 लोगों के लिए फूड पैकेट बना रहे हैं, जिन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है। उन्होंने कहा कि, गोपीपुरा में 700 लोगों को दिन में दो बार खाना पहुंचाया जाता है। कुछ इसी तरह धीरज कोठारी और उनकी टीम कार से चौक बाजार, मजूरा गेट, अड़ाजन जैसे विस्तार में मास्क, फूड पैकेट और पानी पहुंचा रहे हैं। बोहरा समाज के लोग भी इसी तरह शहर के अलग अलग विस्तार में भूखे लोगों को खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

यहां जेट ने 4900 लोगों को भोजन बांटा
वहीं, अहमदाबाद में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन की स्थिति में जरूरतमंदों के लिए भोजन पहुंचाने के लिए भी हाथ बढ़े हैं। कुछ संस्थाओं की मदद से बुधवार को महानगरपालिका संचालित जेट (जॉइन्ट इन्फॉर्समेंट टीम) ने विभिन्न इलाकों में 4900 लोगों को भोजन पहुंचाया है। महानगर पालिका प्रशासन के अनुसार, पैकेट वितरित करते सभी सावधानियों को ध्यान में रखा जा रहा है। भोजन का लाभ लेने वालों में गरीब वर्ग के अलावा फुटपाथों पर रहने वाले भिखारी भी शामिल हैं। पुलिसकर्मी खुद कई शहरों में पैदल घर लौटते प्रवासी यात्रियों को खाना परोसते देखे गए हैं।

गुजरात: एयरपोर्ट से 2 हजार लोगों को घर पहुंचाने के लिए पुलस ने भेजे वाहन, जेट ने 4900 को भोजन बांटागुजरात: एयरपोर्ट से 2 हजार लोगों को घर पहुंचाने के लिए पुलस ने भेजे वाहन, जेट ने 4900 को भोजन बांटा

Comments
English summary
surat corporator Nilesh Kumbhani provides food Tiffin to 2000 families in lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X