सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत में कपड़ा व्यापारियों ने आखिर क्यों बंद कर दीं 5,000 हज़ार दुकानें?

Google Oneindia News

gujarat news, सूरत। सूरत का कपड़ा-मार्केट दुनियाभर में प्रसिद्ध है। मगर, हाल ही हुई एक घटना के बाद यहां राधाकृष्ण टेक्सटाइल मार्केट सूना पड़ गया है। व्यापारियों ने करीब 5,000 हज़ार दुकानें बंद की हुई हैं। काफी प्रयासों के बावजूद बेगमवाड़ी स्थित मार्केट नहीं खुला है।

इसलिए नहीं खोली जा रहीं दुकानें

इसलिए नहीं खोली जा रहीं दुकानें

जानकारी के मुताबिक, इस मार्केट के बंद रहने की वजह है यहां हुई चोरी की वारदात। व्यापारियों को दिक्कत तब ज्यादा हुई, जब इस वारदात में बड़े-बड़े व्यापारी शामिल होने की कानाफूसी शुरू हो गई। ऐसे में पुलिस के पास निष्पक्ष तफतीश करने का दवाब बना हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक पुलिस गुनेहगारों तक नहीं पहुंचती है, सभी कपड़ा मार्केट अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे।

सीसीटीवी फुटेज से इस तरह की वारदात सामने आई

सीसीटीवी फुटेज से इस तरह की वारदात सामने आई

राधाकृष्ण टेक्सटाइल मार्केट में चोरी के बाद व्यापारियों ने मार्केट मैनेजमेंट को बताया था। मगर, कार्रवाई नहीं हुई। दुकानों से थान के थान कपड़े चोरी होते थे और बाकायदा मार्केट की दुकानों की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर रैकेट चलता था। इस रैकेट में केवल श्रमिक स्तर के लोग ही नहीं, अपितु मार्केट के बड़े-बड़े व्यापारी और मैनेजमेंट हैं। ऐसे में जब सीसीटीवी फुटेज से इस तरह की वारदात सामने आई तो बाजार में हड़कंप मच गया।

गुजरात पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किया ​पीछा, 146 शराब की बोतलें ले भागते नाईजीरियाई युवक को उसकी बहन के साथ पकड़ागुजरात पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किया ​पीछा, 146 शराब की बोतलें ले भागते नाईजीरियाई युवक को उसकी बहन के साथ पकड़ा

अब सारी उम्मीदें पुलिस से

अब सारी उम्मीदें पुलिस से

जिसके बाद व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और निर्णय लिया कि वे अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे। व्यापारियों का आरोप है कि मार्केट्स में कुछ गुर्गे कपड़ा चोर गैंग संचालित करते हैं। नामी लोग उनकी मदद से ढेरों वारदात किए बैठे हैं। ऐसे में अब सारी उम्मीदें पुलिस से हैं, यदि आरोपियों को पकड़ा जाता है तो मार्केट की रौनक लौट सकती है।

गाय मारने पर होती है महाराष्ट्र में 5 साल जेल, फिर भी नहीं रुक रहे ऐसे अपराध, अहमदनगर में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्जगाय मारने पर होती है महाराष्ट्र में 5 साल जेल, फिर भी नहीं रुक रहे ऐसे अपराध, अहमदनगर में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Comments
English summary
five thousandths shops closed in Surat Textile markets after theft incident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X