सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: कोरोना से मौतें 3000 पार, अकेले सूरत में अब तक 811 लोगों की जान गई

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 95 हजार पार चला गया है। विगत 24 घंटों के दरम्यान यहां 1,272 नए मरीज मिले। इसी के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर 95,155 हो गए। जिनमें से 30 हजार से ज्यादा केस अकेले अहमदाबाद में ही दर्ज हुए। वहीं, 20 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के साथ दूसरे नंबर पर है। यह शहर बीते जुलाई महीने से गुजरात में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट भी बना हुआ है। इस शहर में रोज अहमदाबाद से भी ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं।

दो शहरों में हुईं कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें

दो शहरों में हुईं कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें

चिंता की एक अन्य बात यह है कि, अनलॉक-4 से ठीक पहले गुजरात में कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी तीन हजार पार हो गया है। रविवार को यहां 17 लोगों की जान गई। अब तक कुल संख्या 3008 हो गई है। प्रदेश में 998 मौतें तो पिछले 52 दिन में ही हुई हैं। गत 9 जुलाई को मौतों का आंकड़ा 2 हजार पार करते हुए 2010 हुआ था। गुजरात में अब तक हुई कुल मौतों में से 811 लोगों की मौत सिर्फ सूरत में हुई। वहीं, अहमदाबाद में कोरोना से 1 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

सूरत की रिकवरी रेट बढकर 82.71% हुई

सूरत की रिकवरी रेट बढकर 82.71% हुई

कोरोना का हॉटस्पॉट बने सूरत की में अब कोरोना का संक्रमण कुछ थमा है। यहां के कुल 20757 पाॅजिटिव मरीजों में से 17169 मरीज ठीक हो चुके हैं। डिस्चार्ज होने वाले मरीज नए संक्रमित मरीजों के लगभग बराबर हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट देखें तो पिछले चार दिन से रोज होने वाली माैत की संख्या भी पांच से ज्यादा नहीं बढ़ी है। रिकवरी रेट भी लगातार 82 प्रतिशत के ऊपर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि, अब तो रिकवरी रेट 82.71 प्रतिशत पहुंच गई है।

गुजरात: 69,212 मरीज कोरोना मुक्त हुए, रिकवरी रेट 80% पहुंचा, अब 47,14,63 लोग क्वारंटाइनगुजरात: 69,212 मरीज कोरोना मुक्त हुए, रिकवरी रेट 80% पहुंचा, अब 47,14,63 लोग क्वारंटाइन

अब तक 22,65,473 कोरोना टेस्ट हुए

अब तक 22,65,473 कोरोना टेस्ट हुए

गुजरात में अब तक 22,65,473 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। विगत 24 घंटों के दरम्यान ही यहां 40 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वाली जांचें हुईं। अब तक राज्यभर में 76,857 लोग संक्रमण मुक्त भी हो गए हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो कोरोना पर काबू पाना बेहद आसान हो जाएगा। यह चौंकाने वाली बात रही कि, गुजरात एक दिन में 72 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट भी कर चुका है।

Comments
English summary
COVID-19: Gujarat crosses 95,000-mark with 1,272 new positive cases of Coronavirus, deaths toll 3008
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X