सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

1 करोड़ का सोना पति-पत्नी अपने शरीर के अंदर छिपाकर UAE से लाए, कैप्सूलों में भरा था

Google Oneindia News

सूरत। विदेश से दुबे-चुपके सोना लाने वाले क्या-क्या तरकीबें इस्तेमाल नहीं करते! 60 साल का एक शख्स अपनी बीवी के साथ अरब से 1 करोड़ रुपए का सोना छिपा लाया। यहां एयरपोर्ट पर इंडियन कस्टम डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने उनकी तलाशी ली। पता चला कि, मियां-बीवी दोनों ने गुप्तांग में सोने के कैप्सूल छिपा रखे थे। यह सोना बाहर निकाला गया। जिसका वजन 1 किलो 900 ग्राम था।

अरब से 1 करोड़ का सोना छिपा लाए

अरब से 1 करोड़ का सोना छिपा लाए

कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारी के मुताबिक, उक्त शख्स की पहचान मुंबई के इकबाल (60) के रूप में हुई है। उसके साथ उसकी बीवी सुगरा(58) भी थी। दोनों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटे। उनकी फ्लाइट शारजाह से सूरत एयरपोर्ट पर लैंड हुई, जो कि रात को करीब 12 बजे पहुंची। वे दोनों विमान से उतरकर निकलने लगे तो कस्टम को उन पर शक हुआ। उसके बाद उन्हें रोककर पूछताछ की गई। जांच में सोना मिला।

दुबई से पेस्ट में छुपा कर लाए 9 किलो सोना, पंजाब के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़े गए, ऐसे लगा जैसे गूंथा हुआ आटा होदुबई से पेस्ट में छुपा कर लाए 9 किलो सोना, पंजाब के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़े गए, ऐसे लगा जैसे गूंथा हुआ आटा हो

मुंबई के रहने वाले, सूरत होकर आए

मुंबई के रहने वाले, सूरत होकर आए

अधिकारी ने बताया कि, कुछ सोना उन्होंने बैग में छिपाया हुआ था। वहीं, बड़ी मात्रा अपने गुप्तांग में। उनसे सख्ती की गई तो दोनों रोने लगे। जिसके बाद उनके गुप्तांग से सोने के कैप्सूल निकाले गए। यह ऑपरेशन कस्टम डिप्टी कमिश्नर प्रसाद वणवंटकर की अगुवाई में किया गया।

दुबई से लाल रंग के कैप्सूलों में भर लाया 28 लाख का सोना, पंजाब के हवाई अड्डे पर पकड़ा गया, कहा- यूपी से हूंदुबई से लाल रंग के कैप्सूलों में भर लाया 28 लाख का सोना, पंजाब के हवाई अड्डे पर पकड़ा गया, कहा- यूपी से हूं

गुप्तांग में ही लाते हैं ज्यादातर लोग

गुप्तांग में ही लाते हैं ज्यादातर लोग

सुप्रींटेंडेंट मुकेश खन्ना और मिथिलेश सिंह ने बताया कि, मियां-बीवी दोनों सूरत से मुंबई जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पकड़े गए।

दुबई से बुर्का में छिपा लाई सोना, हैदराबाद हवाई अड्डे पर पकड़ी गई, मोतियों की तरह चिपका थादुबई से बुर्का में छिपा लाई सोना, हैदराबाद हवाई अड्डे पर पकड़ी गई, मोतियों की तरह चिपका था

बीते हफ्ते भी 350 ग्राम सोना के साथ फहीम नाम का शख्स पकड़ा गया था। ज्यादातर लोग ऐसे ही छिपाकर सोना लाते हैं।'

Comments
English summary
Couple brought gold worth Rs 1 crore from UAE, husband hid 4 and wife hid 2 capsules, both caught on surat airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X