सूरत में भी मेट्रो का सपना होगा साकार, DPR को मिली मंजूरी, खर्च होगे 21,600 करोड़
Gujarat News, सूरत। अब अहमदाबाद की तरह सूरत में भी मेट्रो ट्रेन का सपना साकार होने जा रहा है। सूरत नगर निगम (SMC) अगस्त 2012 में मेट्रो परियोजना के लिए 4 रेल मार्गों का प्रपोजल लाया था, जिनमें से राज्य सरकार ने जनवरी 2017 में 2 को मंजूरी दी। अब सरथाणा-वराछा से ड्रीम सिटी तक 22 किमी और भेंसाण डीप से सरोली तक 18 किमी का मेट्रो ट्रेन का रूट फर्स्ट फेज शुरू होने वाला है। इसके लिए 12,114 करोड़ के डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी गई है।

40.35 किमी के 2 कॉरिडोर बनाए जाएंगे
अधिकारियों के अनुसार, शुरुआत में इस प्रोजेक्ट की लागत 12,800 करोड़ आने वाली थी।हालांकि, पब्लिक इन्वेस्टमेन्ट बोर्ड की बैठक में सूरत मेट्रो परियोजना की 12,114 करोड़ की डीपीआर (डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पास कर दी गई। नगर आयुक्त एम. थेन्नारासन ने कहा कि पब्लिक इन्वेस्टमेन्ट बोर्ड की बैठक के निर्णयानुसार पहले चरण में 40.35 किलोमीटर के दो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।
37 स्टेशन होंगे पूरे सफर में
सूरत मेट्रो के पहले चरण के गलियारे में ड्रीम सिटी कॉरिडोर में 21 स्टेशन और भेंसाण डिपो से सारोली तक 16 स्टेशन होंगे। 40 किलोमीटर (25 मील) का कॉरिडोर 33-किलोमीटर (21 मील) तक एलिवेटेड होगा, जबकि 7 किलोमीटर (4.3 मील) अंडरग्राउन्ड होगा। इस परियोजना को केंद्र सरकार की अनुमति मीलना अभी बाकी है। केन्द्र सरकार की अनुमति प्राप्त करने की कारवाई चल रही है।
21,600 करोड़ रुपये का है पूरा प्रोजेक्ट
वैसे यह प्रोजेक्ट 21,600 करोड़ रुपये का है। अप्रेल 2019 में इसका काम शुरू होगा। जिसे चार वर्षों में पूरा किया जाएगा। इसके लिए चार एलिवेटेड स्टेशन सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर बनाए जाएंगे।