सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुल्‍तानपुर: चुनाव ड्यूटी में कोरोना संक्रम‍ित हुए 28 साल के टीचर की मौत, 3 महीने पहले म‍िली थी नौकरी

Google Oneindia News

सुल्‍तानपुर, अप्रैल 30: उत्‍तर प्रदेश में त्र‍िस्‍तरीय पंचायत चुनाव संपन्‍न हो चुके हैं। दो मई को मतगणना के बाद पर‍िणाम भी सामने आ जाएंगे। लेकि‍न पंचायत चुनाव कोरोना संक्रमण के फैलने की बड़ी वजह बनकर सामने आ रहा है। चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रम‍ित हुए कई कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके हैं। ये स‍िलस‍िला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सुल्‍तानपुर में 28 वर्षीय सरकारी टीचर रमेश कुमार यादव ने कोरोना से दम तोड़ दिया। रमेश को तीन महीने पहले ही नौकरी म‍िली थी, उन्‍हें अभी तक सैलरी भी नहीं म‍िली थी।

sultanpur teacher died from covid infected on panchayat poll duty

तीन महीने पहले मि‍ली थी नौकरी

सुल्तानपुर के बल्दीराय के बिरधौरा गांव के रहने वाले रमेश कुमार यादव को पिछले साल दिसंबर में नौकरी मिली थी। अभी तक उन्‍हें अपनी पहली सैलरी भी नहीं म‍िली थी। आदमपुर नटौली प्राथमिक विधालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे। रमेश की 19 अप्रैल को चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई थी। चुनाव संपन्न कराने के बाद से ही रमेश की तबीयत खराब हो गई थी। सरकारी अस्‍पताल से इलाज कराया गया, लेकिन 28 अप्रैल की देर रात रमेश की मौत हो गई। रमेश की शादी तीन साल पहले फैज़ाबाद की रहने वाली निशा से हुई थी। उन्हें अभी कोई बच्चा नहीं था।

पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे कर्चमारियों की मृत्यु दु:खद, मायावती ने योगी सरकार से की ये मांगपंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे कर्चमारियों की मृत्यु दु:खद, मायावती ने योगी सरकार से की ये मांग

'सुल्‍तानपुर में अब तक 13 ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे, जिनकी मौत हो गई'

बीटेक और बीटीसी डिग्री धारक रमेश पढ़ने में हमेशा अव्वल थे। रमेश के पिता राम यज्ञ यादव का कहना है कि बेटे की मौत का बहुत कष्ट है, मैं खुद कोरोना पॉजटिव था, जिसके चलते अपने बेटे के इलाज के लिए नहीं दौड़ पाया। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी के बाद से ही रमेश की हालत खराब थी, लाख प्रयास के बाद भी उनके बेटी की जान नहीं बच पाई। बता दें, सुल्तानपुर जिले के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान का कहना है कि सुल्तानपुर में अभी तक 13 शिक्षक ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे, जिनकी मौत हो गई।

Comments
English summary
sultanpur teacher died from covid infected on panchayat poll duty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X