क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्राजील फुटबॉल लीजेंड पेले की हालत पर हॉस्पिटल ने जारी किया बयान, अभी कुछ दिन रहेंगे वहां

कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले की सेहत के लिए काफी दुआएं मांगी जा रही हैं। पेले की सेहत पर उनके हॉस्पिटल ने अपडेट दी है

Google Oneindia News

ब्राजील के फुटबॉल लीजेंड हाल में हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। पेले एक ऐसे समय में भर्ती हुए जब कतर में फीफा वर्ल्ड कप चल रहा है और वहां ब्राजील की टीम खेल रही है। ब्राजील हमेशा फुटबॉल में एक सुपरपॉवर और दुनिया की सबसे लोकप्रिय टीमों में एक रहा है। पेले के एडमिट होने पर कतर से जो प्रतिक्रिया देखी गई वह गजब की थी।

Brazil football legend Pele will remain in hospital, here is his health update

कई बिल्डिंगों पर पेले के फोटो देखे गए और वे उनके ठीक होने की शुभकामनाएं दी गई। पेले इन सबके आभारी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए सभी का धन्यवाद अदा किया है। हालांकि उनके हॉस्पिटल ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी थी पर अब अपडेट मिल गई है।

82 वर्षीय को मंगलवार को ब्राजील के साओ पाउलो में अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल ने बयान जारी किया है, मेडिकल टीम ने पेले को रेसपेक्टरी इंफेक्शन के लिए डायग्नोस किया है और उनको एंटीबॉयोटिक्स दी गई है। वे स्थिर हैं और उनकी हालत में सुधार है। अभी वे बाकी के ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में रहेंगे।

'बहुत डर गया था मैं', सीने में तेज दर्द के 24 घंटे बाद रिकी पोंटिंग ने शेयर किया अपना अनुभव'बहुत डर गया था मैं', सीने में तेज दर्द के 24 घंटे बाद रिकी पोंटिंग ने शेयर किया अपना अनुभव

पेले का असली नाम एडसन अरैंटेस डो नैसिमेंटो है। वे तीन विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील के लिए ट्रॉफी जीतने में मदद की। वे वर्षों से कैंसर के इलाज सहित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं और सार्वजनिक जीवन से दूर हो रहे हैं क्योंकि उनकी हालत अब और नाजुक है। पेले का कॉलन ट्यूमर भले ही हटा दिया गया था लेकिन इसके लिए रिव्यू करने के लिए उनको अब भी हर महीने हॉस्पिटल में जांच कराने के लिए जाना पड़ता है।

फिलहाल पेले खुश होंगे कि उनकी टीम एक बार फिर से राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और नॉकआउट स्टेज 3 दिसंबर से शुरू हो रही है। उन्हें इस साल भी टूर्नामेंट को जीतने के लिए पसंदीदा माना जाता है। हालांकि ब्राजील को उनके अंतिम लीग मैच में कैमरून जैसी टीम से चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। लेकिन वे इस झटके से उभरकर अब 6 दिसंबर को दक्षिण कोरिया से मुकाबला करने के लिए रेडी हैं।

Comments
English summary
Brazil football legend Pele will remain in hospital, here is his health update
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X