क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

FIFA World Cup: जब फीफा की ट्रॉफी हो गई थी चोरी, कुत्ते की मदद से मिली थी वापस, पढ़िए दिलचस्प स्टोरी

साल 1966 में जब फीफा की ट्रॉफी खो गई थी तो एक कुत्ते की मदद से उसे फिर से हासिल किया। डॉग और उसके मालिक को इनाम के रुप में बड़ी राशि दी गई।

Google Oneindia News
FIFA World Cup Trophy

FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने जीत लिया। लेकिन जो ट्राफी अर्जेंटीनी को मिलेगी वो वास्तव में ओरिजनल अवॉर्ड नहीं है। ये ट्रॉफी Jules Rimet Trophy का दूसरा वर्जन है। ट्राफी के ओरिजनल वर्जन से जुड़ा एक दिलचस्प स्टोरी है। दरअसल, साल 1966 में जब फीफा की ट्रॉफी खो गई थी एक कुत्ते की मदद से इसे हासिल किया गया था।

फीफा कप की ओरिजनल ट्रॉफी

फीफा कप की ओरिजनल ट्रॉफी

फीफा वर्ल्ड कप विनर को दी जाने वाली ट्रॉफी कोई सामान्य ट्रॉफी नहीं है। इसका आकार, ट्राफी मे लगने वाले मैटीरियल से लेकर इसका इतिहास सबकुछ बेहद दिलचस्प है। लेकिन एक बात जो कम ही लोग जानते होंगे कि आजकल फीफा वर्ल्ड कप में जो ट्रॉफी दी जाती है वो फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का दूसरा वर्जन है। दरअसल, फीफा कप में पहले Jules Rimet Trophy ही दी जाती थी। इसका दूसरा वर्जन जिसे अब दिया जाता है सिल्वियो गजानिगा ने डिजाइन की थी। फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी ठोस होती है। जिसका वजन 6.2 किग्रा होता है।

फीफा का इतिहास

फीफा का इतिहास

फीफा विश्व कप ट्रॉफी की शुरुआत वर्ल्ड फुटबॉल गवर्निंग बॉडी, फीफा के तीसरे अध्यक्ष जूल्स रिमेट के साथ शुरू हुआ था। 1928 में फुटबॉल विश्व कप की योजना को अंतिम रूप दिया गया और 1930 में उरुग्वे में फीफा वर्ल्ड कप का पहली प्रतियोगिता हुई। वर्ष 1946 में ट्रॉफी का नाम वर्ल्ड कप के संस्थापक और फीफा अध्यक्ष फ्रेंचमैन जूल्स रिमेट के नाम पर रख दिया गया। साल 1974 के फीफा विश्व कप से पहले विनर टीम को जूल्स रिमेट ट्रॉफी ही दी जाती थी।

1966 में चोरी हुई थी ट्राफी

1966 में चोरी हुई थी ट्राफी

लंदन में फुटबॉल विश्व कप की ट्रॉफी चोरी होने के किस्सा बेहद दिलचस्प है। ये घटना मार्च 1966 में हुई थी। जब लंदन के वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल में एक डाक टिकट प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस प्रदर्शनी में जूल्स रिमेट ट्रॉफी को भी प्रदर्शन के लिए रखा गया था। लेकिन रविवार को दोपहर के भोजन के समय चोर हाल में पीछे के दरवाजे से घुसे और ट्रॉफी चुरा ले गए।

कुत्ते की मदद ढूंढी ट्रॉफी

कुत्ते की मदद ढूंढी ट्रॉफी

जूल्स रिमेट ट्रॉफी चोरी होने के बाद उसे ढ़ूंढने के लिए एक डॉग पिकल्स और उसके मालिक डेविड कॉर्बेट का सहारा लिया गया। बताया जाता है कि ट्रॉफी के लिए फिरौती की मांग की गई। लेकिन इसे इग्नोर करते हुए डेविड कॉर्बेट ने अपने डॉग पिकल्स को दक्षिण लंदन में टहलने के लिए बाहर निकाला और डॉग ने सूंघ कर ट्रॉफी का पता लगा लिया।

मिला था £ 6000 का इनाम

मिला था £ 6000 का इनाम

ट्रॉफी मिलने के बाद कार्बेट को सम्मानित किया गया था। कॉर्बेट को लगभग £ 6,000 का इनाम दिया गया था। इसके साथ कुत्ते को खिलाने के लिए वर्ष भर का राशन भी मिला था। इसके बाद पिकल्स की पहचान एक अच्छे डॉग की रूप में की जाने लगी थी। लेकिन एक साल बाद ही उसकी मौत हो गई।

अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को रौंदा

अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को रौंदा

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में इस बार अर्जंटीना ने इतिहास रच दिया। फ्रांस को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। लियोनल मेसी की दमदार प्रदर्शन की बदौलत अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ जीत हासिल की। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा ।अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 36 साल का इंतजार के बाद मेसी की टीम ने इस जीत को अपने नाम किया है।

एलन मस्क को Twitter के 2 पूर्व कर्मचारी देंगे टक्कर! बनाई Micro- Blogging Site, रखा ये नामएलन मस्क को Twitter के 2 पूर्व कर्मचारी देंगे टक्कर! बनाई Micro- Blogging Site, रखा ये नाम

Comments
English summary
FIFA World Cup Trophy Jules Rimet was recovered by dog read story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X