क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'10 साल के लिए इस खिलाड़ी की किस्मत में लॉक हो चुकी है महानता', युवराज सिंह ने बताया उसका नाम

भारत के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज युवराज सिंह ने टीम इंडिया के एक ऐसा युवा का नाम लिया है जिसकी किस्मत में अगले 10 साल तक महानता में राज करना लिखा है।

Google Oneindia News
Yuvraj Singh

भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में खेलना है जहां वे अपनी धरती पर कप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का लंबा सूखा खत्म करना चाहेंगे। ये एक शानदार मौका भी है क्योंकि वर्ल्ड कप का मेजबान होने के नाते भारत को अपनी घरेलू परिस्थितियों में वैसा ही फायदा मिल सकता है जैसा 2011 वर्ल्ड कप में मिला था। हालांकि मेजबान होने के नाते विश्व कप जीतना आसान नहीं पर ये ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसे देशों में जाकर वैश्विक टूर्नामेंट जीतने से तो कम ही चुनौतीपूर्ण है। पूरा फोकस 50 ओवर के फॉर्मेट पर है क्योंकि विश्व कप वनडे में होने जा रहा है। (Cover Photo- Yuvraj Singh Instagram)

शुबमन गिल

शुबमन गिल

भारत के पास अभी से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस फॉर्मेट के लिए काफी योग्य हैं। हम जानते हैं ऋषभ पंत टी20 से बेहतर एक वनडे बल्लेबाज हैं और वनडे से बेहतर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं। ऐसे ही भारत के पास शुबमन गिल हैं जो वनडे में टॉप फॉर्म में चल रहे हैं। उनके पास शॉट खेलने का जो कैलकुलेटिव दिमाग है वह इस लंबे प्रारूप के लिए फिट है। गिल के पास शॉट खेलने की क्षमता है जिसके लिए ताकत की जरूरत नहीं होती। वे शॉट क्रिकेट की बुक में मौजूद सभी खानो को टिक भी करते हैं। ओपनर शुबमन गिल ऐसे प्रोपर बल्लेबाज हैं जो युवराज सिंह जैसे दिग्गज की नजरों में चढ़ चुके हैं।

वर्ल्ड कप से पहले 20 वनडे मैच खेलने हैं

वर्ल्ड कप से पहले 20 वनडे मैच खेलने हैं

पंजाब से ही ताल्लुक रखने वाले गिल को युवी ने उनकी किशोरावस्था से गाइड किया है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय स्क्वॉड में गिल का नाम अभी से दिखाई दे रहा है। वे वेस्टइंडीज दौरे पर जबरदस्त थे और जिम्बॉब्वे के खिलाफ पहली वनडे सेंचुरी भी ठोकी। उन्होंने न्यूजीलैंड टूर पर अच्छे रन किए लेकिन बांग्लादेश दौरे पर उनको फिर से सीनियरों ने रिप्लेस कर दिया। भारत को वर्ल्ड कप से पहले 20 वनडे मैच खेलने हैं जहां पर गिल अपने लिए भरपूर मौकों को देख रहे हैं। ऐसा युवराज सिंह को भी लगता है।

अगले 10 सालों में उनकी किस्मत में महानता लिखी है

अगले 10 सालों में उनकी किस्मत में महानता लिखी है

युवराज ने पीटीआई से बात करते हुए बताया, "मुझे लगता है कि शुबमन बहुत अच्छा कर रहा है और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि वह 2023 विश्व कप में भारत के लिए ओपनिंग करने के प्रबल दावेदार हैं। वे बहुत मेहनती है और सभी सही काम कर रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि अगले 10 सालों में उनकी किस्मत में महानता लिखी है।"

शुबमन गिल ने अब तक 15 वनडे खेले हैं और 57.25 की औसत से 687 रन बनाए हैं। 2007 और 2011 की विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज देश में खेल के विकास में कुछ भूमिका निभाना चाहते हैं। उनका कहना है कि खेल का विकास जरूरी है और ये सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है।

बांग्लादेशी कप्तान के पास बयां करने के लिए शब्द नहीं, मिराज ने बताया कैसे मिली अविश्वसनीय जीतबांग्लादेशी कप्तान के पास बयां करने के लिए शब्द नहीं, मिराज ने बताया कैसे मिली अविश्वसनीय जीत

English summary
Yuvraj Singh feels Shubman Gill will be in the greatness league for next 10 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X