क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अधूरी जानकारी युवराज सिंह पर पड़ी भारी, रोनाल्डो को दी ऐसी बधाई, फैंस ने खरी-खोटी सुनाई

Google Oneindia News

युवराज सिंह को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। युवी ने मैनेचेस्टर यूनाइटेड के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बधाई दी थी। रोनाल्डो ने अपने करियर का 700वां क्लब गोल रविवार को किया था। इसी बात पर युवराज ने रोनाल्डो को बधाई दी लेकिन बात कुछ ऐसी हुई कि वे ट्रोल होने से बच नहीं सके। युवराज सिंह भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं जो अब घरेलू स्तर भी किसी क्रिकेट में सक्रिय नहीं है। युवी टीम इंडिया के महान मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं।

भावना तो बुरी नहीं थी लेकिन..

भावना तो बुरी नहीं थी लेकिन..

युवराज अब जिस बात पर ट्रोल हो रहे हैं उसके पीछे उनकी भावना तो बुरी नहीं थी लेकिन उन्होंने शब्दों का चुनाव गलत कर लिया। रोनाल्डो ने तब एवर्टन के खिलाफ गुडिशन पार्क में अपना 700वां गोल किया था। पुर्तगाल का यह फुटबॉलर दुनिया में ऐसा करने वाला एकमात्र खिलाड़ी बन गया था। इसके बाद दुनिया भर से उनके लिए शुभकामनाओं और बधाईयों की बौछार शुरू हो गई।

इसी फेहरिस्त में युवराज सिंह का भी शामिल हुआ जब उन्होंने रोनाल्डो के लिए ट्विटर पर लिखा।

युवराज सिंह ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए लिखा-

युवराज सिंह ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए लिखा-

युवराज ने महान फुटबॉलर की तारीफ में कहा, किंग वापस आ गया है। फॉर्म टेंपरेरी होती है क्लास परमानेंट होती है। 700 के क्लब में वेलकम है नंबर 7 GOAT, लीजेंड।

हालांकि यह ट्वीट फुटबॉल फैंस के गले नहीं उतरा और उन्होंने युवराज को याद दिलाया कि रोनाल्डो से पहले किसी ने ऐसा नहीं किया है। वे इस एलीट लिस्ट के पहले खिलाड़ी हैं। उनसे ऊपर कोई नहीं है। असल में कोई 700 का क्लब है ही नहीं जिसका जिक्र युवराज ने ट्वीट में किया है।

भाई कोई 700 क्लब है ही नहीं

भाई कोई 700 क्लब है ही नहीं

इस क्लब को खोला ही रोनाल्डो ने है। इसके बाद फैंस ने युवराज को बुरी तरह से ट्रोल करने का फैसला कर लिया। कुछ ने तो यह भी कह दिया कि क्या वह अपने रनों को रोनाल्डो के गोल के साथ तुलना कर रहे हैं?

एक यूजर कहते हैं- भाई कोई 700 क्लब है ही नहीं। बाकी यूजर की प्रतिक्रिया कुछ ऐसे थी- आप किस 700 क्लब में हो भाई। युवी ने फीफा में 700 गोल मारे है, मजाक की बात नहीं है। ऐसा कोई क्लब नहीं है, वह (रोनाल्डो) खुद क्लब है।

युवराज हो गए ट्रोल

युवराज हो गए ट्रोल

रोनाल्डो के लिए ये सीजन बहुत अच्छा नहीं जा रहा था लेकिन रविवार को उन्होंने पहला गोल कर दिया। जिसके लिए उनको 14 मिनट लगे। ये प्रीमियर लीग का सीजन चल रहा है जहां पर मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम एवर्टन के साथ खेल रही थी। इस मैच से पहले यूनाइटेड की टीम को मैनचेस्टर सिटी के हाथों 6-3 की हार मिली थी लेकिन रोनाल्डो के गोल की बदौलत यह टीम 2-1 से जीतकर वापस जीत की राह पर लौटने में कामयाब रही।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 700 क्लब गोल का सफर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 700 क्लब गोल का सफर

रोनाल्डो इस क्लब के लिए 144 गोल कर चुके हैं। वे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने क्लब के लिए खेलते हुए 700 गोल दागे हैं। रोनाल्डो ने लंबे समय तक रियल मैड्रिड जैसे महान क्लब के लिए खेला और उनके लिए 450 गोल किए। 101 गोल उन्होंने जुवेंट्स के लिए किए और पांच गोल लिस्बन के लिए किए।

रोनाल्डो किसी तरह से प्रीमियर लीग के इस सीजन में गोल का खाता खोलने में कामयाब रहे हैं जिसके चलते उम्मीद है कि वे आगे के मैचों में भी फॉर्म को जारी रख पाएंगे। उनकी टीम का अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को ओमोनिया के खिलाफ होगा जिसके बाद न्यूकेस्टल यूनाइटेड के खिलाफ मैच होगा।

रोजर बिन्नी ले सकते हैं BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह, जय शाह सचिव पद पर बने रहेंगेरोजर बिन्नी ले सकते हैं BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह, जय शाह सचिव पद पर बने रहेंगे

Comments
English summary
Yuvraj Singh congratulates to Cristiano Ronaldo, fans did not like the way, they trolled him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X