क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WPL Auction 2023 के आयोजन में आई अड़चन! शादियों के सीजन के चलते BCCI को नहीं मिल रहा होटल

महिला प्रीमियर लीग के लिए नीलामी का आयोजन पहले 6 फरवरी को होना था, लेकिन ऑक्शन के कार्यक्रम के लिए बोर्ड को कोई सुविधाजनक होटल नहीं मिला, जिसकी वजह से अब नीलामी 11 या 13 फरवरी को आयोजित की जा सकती है।

Google Oneindia News
WPL Auction 2023

महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण को लेकर बीसीसीआई की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। इस लीग का पहला संस्करण अगले महीने शुरू होगा, जिसके लिए टीमों की घोषणा और नीलामी का ऐलान भी हो चुका है। महिला प्रीमियर लीग के लिए नीलामी का आयोजन पहले 6 फरवरी को होना था, लेकिन ऑक्शन के कार्यक्रम के लिए बोर्ड को कोई सुविधाजनक होटल नहीं मिला, जिसकी वजह से अब नीलामी 11 या 13 फरवरी को आयोजित की जा सकती है। इसके लिए बोर्ड दिल्ली और मुंबई में होटल की तलाश कर रहा है, लेकिन शादियों के सीजन को देखते हुए होटल मिलने में मुश्किल हो रही है।

फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकती है नीलामी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई दिल्ली और मुंबई में महिला प्रीमियर लीग की नीलामी कार्यक्रम के लिए होटल की तलाश कर रही है, लेकिन सभी हाईफाई होटलों में शादी की बुकिंग है और इसी वजह से बोर्ड को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीसीसीआई मैनेजर्स ने 11 फरवरी के लिए दिल्ली और 13 फरवरी के लिए मुंबई में एक होटल पर विचार किया है। अंतिम निर्णय एक या दो दिन में ले लिया जाएगा।

WPL में खेलेंगी यह पांच टीमें

आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का पहला एडिशन अगले महीने के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। इस टूर्नामेंट के लिए कुल पांच टीमें फाइनल हो गई हैं। यह अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरु की होंगी। इनके फ्रेंचाइजी की घोषणा भी हो गई है। यह टूर्नामेंट महिला टी20 विश्व कप के समापन के बाद और 2023 में आईपीएल की शुरुआत से पहले खेला जाएगा।

ILT20 के कारण स्थगित हुई नीलामी!

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीलामी शुरू में फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाली थी, लेकिन यूएई में चल रही इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। चूंकि पांच फ्रेंचाइजी मालिकों की टीमों में से चार अभी ILT20 का हिस्सा हैं। उन्होंने अनुरोध किया है कि नीलामी को उस टूर्नामेंट के बाद आयोजित किया जाए। रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने खिलाड़ियों की नीलामी की नई तारीखों के बारे में फ्रेंचाइजियों को अभी नहीं बताया है।

जोधपुर में हो सकते हैं राजस्थान रॉयल्स के कुछ IPL मैच, BCCI को लेना है फैसलाजोधपुर में हो सकते हैं राजस्थान रॉयल्स के कुछ IPL मैच, BCCI को लेना है फैसला

Comments
English summary
WPL auction 2023: BCCI finding it difficult to book hotel due to wedding season
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X